SBI ने अपनी स्‍पेशल एफडी 'अमृत कलश' की बढ़ाई डेडलाइन

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार 400 दिनों की विशिष्ट अवधि योजना में अब 31 मार्च 2024 तक निवेश किया जा सकता है

SBI ने अपनी स्‍पेशल एफडी 'अमृत कलश' की बढ़ाई डेडलाइन

SBI pic: tv9 bharatvarsh

SBI pic: tv9 bharatvarsh

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी स्‍पेशल एफडी स्‍कीम ‘अमृत कलश’ की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. ऐसे में ग्राहक थोड़े और वक्‍त के लिए एफडी पर मिलने वाले उच्‍च ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार 400 दिनों की विशिष्ट अवधि योजना में अब 31 मार्च 2024 तक निवेश किया जा सकता है. अभी तक इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 थी. इस स्‍कीम को 15 फरवरी में लॉन्‍च किया गया था.

एसबीआई की अमृत कलश एफडी पर सामान्‍य नागरिकों 7.10% का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इसमें 7.60% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है. इस स्‍कीम में 2 करोड़ रुपए तक निवेश किया जा सकता है. 400 दिनों की अवधि वाले इस स्‍पेशल एफडी में कोई भी व्‍यक्ति आसानी से निवेश कर सकता है. इसमें ब्याज का भुगतान मैच्‍योरिटी की तारीख पर पर किया जाता है. इस एफडी में ब्याज, टीडीएस को घटाकर, ग्राहक के खाते में जमा किया जाता है.

इस स्कीम में समय से पहले पैसे निकालने की छूट है यानी इसमें आप मैच्‍योरिट डेट से पहले पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा इसमें निवेश करना बेहद आसान है. इसमें निवेश करने के लिए अलग से प्रोडक्ट कोड की जरूरत नहीं है. आप योनो बैंकिंग ऐप (Yono Banking App) का इस्तेमाल करके भी अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें खाताधारक अपने ब्याज को मासिक, तिमाही, छमाही व पूरे साले के आधार पर ले सकते हैं. टीडीएस से काटा गया ब्याज ग्राहक के खाते में जमा हो जाता है. आप आयकर नियमों के अनुसार टैक्स कटौती छूट पाने के लिए फॉर्म 15जी/15एच का उपयोग कर सकते हैं.

Published - December 27, 2023, 05:29 IST