सहारा के निवेशकों के लिए पहली किस्त हुई जारी, चेक करें अकाउंट

गृह मंत्री ने सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों की पहली किस्त जारी की

सहारा के निवेशकों के लिए पहली किस्त हुई जारी, चेक करें अकाउंट

सहारा इंडिया (Sahara India ) में फंसे पैसे लोगों को आज उनके पैसे वापस किए जा रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने इसकी जानकारी दी है. अमित शाह ने कहा कि 4 जुलाई को सहारा रिफंड के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया था और 45 दिन में पैसे वापस करने की बात कही गई थी. लेकिन 4 अगस्त यानी एक महीने में ही लाभार्थियों को पहली किस्त (sahara india refund status) जारी कर दी गई है. सहारा इंडिया में फंसे तकरीबन 10 करोड़ से ज्यादा निवेशकों को सरकार के इस कदम से राहत मिली है.

अमित शाह ने जारी की पहली किस्त
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘सहारा की 4 सहकारी समितियों में डूबे लाखों लोगों के रुपए वापस लौटाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. आज ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ के माध्यम से जमाकर्ताओं को उनकी राशि ट्रांसफर की जा रही है.’ गृह मंत्री ने कहा कि सहारा रिफंड पोर्टल पर 18 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है जिसमें से 14 लाख लोगों के रजिस्ट्रेशन को वेरीफाई भी कर दिया गया है. आज 112 लाभार्थियों के खाते में दस-दस हजार की पहली किस्त जमा की जा रही है. यानी आज से निवेशकों के खाते में पहली किस्त आनी शुरू हो गई है.

गृह मंत्री ने कहा कि आज निवेशकों को पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए वापस किए जा रहे हैं और आने वाले समय में पूरे पैसे वापस करने में सरकार को सफलता मिलेगी.जब दूसरा पैसा जमा हो जाएगा तब इतनी देर नहीं लगेगी क्योंकि अब सत्यापन की करवाई पूरी हो चुकी होगी.

आपको कैसे मिलेगा रिफंड?
सरकार ने निवेशकों के पैसे वापस दिलाने के लिए सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल (CRCS) लॉन्च किया है. अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा है तो आप इस पोर्टल पर रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्‍यम से पहले चरण में करीब 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को 5,000 करोड़ रुपए की राशि लौटाई जाएगी. इन जमाकार्ताओं को पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपए का रिफंड दिया जा रहा है. मतलब अगर किसी ने 30,000 रुपए जमा किए भी हैं, लेकिन उन्‍हें पहले केवल 10,000 रुपए का ही रिफंड मिलेगा.बाकी पैसे दूसरे चरण में जारी किए जाएंगे.

कौन कर सकता है आवेदन?
इस पोर्टल के जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक आवेदन कर सकते हैं. इसमें सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता, सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल और स्टार मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद शामिल हैं.गौरतलब है कि सहारा की चार सहकारी समितियों में करीब 2.5 करोड़ लोगों ने 30,000 रुपए तक की राशि जमा कराई है.

Published - August 4, 2023, 12:44 IST