नए साल से पहले जान लें आपको कैसे होगा नुकसान और फायदा?

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, उनपर विशेषज्ञों की राय और शेयर इन्वेस्टमेंट से जुड़ी सलाह, ऐसी तमाम चीजों के लिए आप देख सकते हैं मनी 9.

नए साल से पहले जान लें आपको कैसे होगा नुकसान और फायदा?

साल जाते-जाते दूध की कीमतों में एकबार फिर से उबाल आ गया है, वहीं दूसरी ओर Air India ने कोहरे से प्रभावित होने वाले अपने यात्रियों के लिए एक खास सेवा शुरू की है. इस खबर में हम आपके साथ ऐसी ही कई जानकारियां साझा करेंगे और साथ ही समझाएंगे कि नए साल में क्या और कैसे लें फिन-रेजोल्यूशन (फाइनेंशियल रेजोल्यूशन)? तो चलिए शुरूआत करते है फिर महंगे हुए दूध के साथ..

मदर डेयरी का दूध हुआ और महंगा

मदर डेयरी ने दिल्ली-NCR में दूध के दाम में एक बार फ‍िर बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी का दूध हुआ 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. ये नई कीमतें 27 दिसंबर से लागू हो गई है और मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत अब 66 रुपए प्रति लीटर जा पहुंची है. वहीं टोंड मिल्क अब 53 रुपए लीटर और डबल टोंड मिल्क 47 रुपए में मिलेगा. हालांकि कंपनी गाय के दूध और टोकन मिल्क की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. इस साल मदर डेयरी ने पांचवीं दूध की कीमतों में बढोतरी की है.

Air India ने शुरू की ‘FogCare’ सेवा

कोहरे से प्रभावित उड़ानों के यात्रियों के लिए Air India ने ‘FogCare’ सेवा की शुरुआत की है. इसमें यात्रियों को कोहरे से प्रभावित उड़ानों को बिना किसी शुल्क के रिशेड्यूल करने या कैंसिल करने का ऑप्‍शन मिलेगा. वहीं टिकट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड दिया जाएगा.ये सुविधा दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने और जाने वाली उड़ानों के लिए मिलेगी. प्रभावित उड़ानों के यात्रियों को ई-मेल, कॉल और SMS से दी जाएगी जानकारी.

Kinetic पेश करेगी Luna का इलेक्ट्रिक वेरियंट

ऑटो कंपनी Kinetic अपनी मोपेड Luna का इलेक्ट्रिक वेरिएंट बाजार में उतारेगी. एक जमाने में मोपेड Luna बेहद लोकप्रिय थी. कंपनी ने ई-लूना के चेसिस और दूसरे इलेक्ट्रिक पार्ट्स का निर्माण शुरू कर दिया है. लूना की एंट्री ठीक 50 साल पहले बाजार में हुई थी. तब इसकी कीमत 2,000 रुपए थी. ऐसे कब लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने इसका खुलासा अभी फिलहाल नहीं किया है. मोपेड Luna का सैंपल मॉडल 2023 Auto Expo में पेश किया जा सकता है.

Maruti Baleno में अब मिलेगी ऑटो कनेक्टिविटी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Baleno के फीचर्स को अपडेट किया है. अब कार के Zeta और Alpha variant में 9 इंच का SmartPlay Pro+ सिस्टम में मिलेगा जो Wireless Apple CarPlay और Andriod Auto का सपोर्ट करेगा. Heads-up display और इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर में multi information display पर turn-by-turn navigation मिलेगा. कस्टमर डीलरशिप पर जाकर इस फीचर को मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं.

Reliance Jio ने पेश किया Happy New Year plan

Reliance Jio ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर अपना Happy New Year Prepaid Plans पेश किया है. इनमें 2,023, 2,999, 2,879 और 2,545 रुपए के प्लान शामिल है. इसके अलावा कंपनी ने अपने दूसरे रीचार्ज प्लान भी अपडेट किए है. इन प्लान्स में अनलिमिटेड लोकल-नेशनल फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS जैसे फीचर्स शामिल है. इन सभी प्लान में 5G हाई स्पीड डेटा की भी सुविधा मिलेगी. लेकिन 5G डेटा सर्विस वहीं मिलेगा जहां उसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.

आपके फाइनेंस और खर्च से जुड़ी अहम बातें

तो अब इन खबरों से आगे बढ़ते हैं… नया साल कुछ ही दिन दूर है. क्या नये साल पर क्या आप कोई रेजोल्यूशन ले रहे हैं? रेजोल्यूशन की बात सुनते ही लगता है कि कोई बड़ी नॉन सीरियस बात कर रहा है, क्योंकि रेजोल्यूशन बनते हैं और कुछ ही दिन बाद टूट जाते हैं. ऐसे में क्यों न इस बार कोई सॉलिड रेजोल्यूशन लें जो हो आपके फाइनेंस और खर्च से जुड़ा. आपके इसी फिन-रेजोल्यूशन पर आइए आपको ज्यादा जानकारी देते है.

ओवरस्पेंडिंग से ऐसे बचे

ओवरस्पेंडिंग से बचने के लिए आप Axio, Spendee, AndroMoney, Moneyfy जैसे एक्सपेंस ट्रैकर ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप्स आपके बैंक खाते, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ऑटोमैटिकली सिंक हो जाते हैं.. इस तरह आप कहां ज्यादा और फिजूल खर्च कर रहे हैं, उसका पता कर, वहां खर्च कम कर सकते हैं.

ऐसे तैयार करें इमरजेंसी फंड

इमरजेंसी फंड बना रहे हैं तो इसके लिए 15:15:70 का रेशियो तय कर लें, यानी 15 फीसदी हिस्सा कैश में रखे, 15 फीसदी बैंक अकाउंट में और 70 फीसदी किसी शॉर्ट टर्म डिपॉजिट या लिक्विड म्यूचुअल फंड में डालें. इससे आपके इमरजेंसी फंड में एक बैलेंस बना रहेगा.

इंवेस्टमेंट से पहले करें ये काम

आपका निवेश goal oriented होना चाहिए, और इसके लिए आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि निवेश करने से पहले ये जानना जरूरी है कि उससे मिलने वाले रिटर्न का इस्तेमाल किस जरूरत को पूरा करने के लिए करेंगे, मसलन घर खरीदने के लिए, कोई कार खरीदने के लिए, रिटायरमेंट के बाद के समय के लिए या फिर परिवार में किसी की शादी के लिए.

अब एक आखिरी जरूरी बात जो है शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के मतलब की. शेयर बाजार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, उनपर विशेषज्ञों की राय और शेयर इन्वेस्टमेंट से जुड़ी सलाह, ऐसी तमाम चीजों के लिए आप देख सकते हैं मनी 9 का मंथली शो ‘Stock Central’.

Published - December 27, 2022, 04:00 IST