FD पर 8% ब्याज कहां ?

पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे सरकारी बैंक ग्राहकों को FD पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं

FD पर 8% ब्याज कहां ?

FD एक सुरक्षित निवेश का जरिया है. RBI की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों ने FD पर ब्याज दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. वर्तमान में कई बैंक FD पर 8 फीसद से ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं. FD की ब्याज दरें फिक्स रहती हैं यानी अगर आगे बैंक FD पर ब्याज दरें घटाने भी लगे तो आपके निवेश पर उसका कोई असर नहीं होगा. एक बार FD कराने के बाद आपको उस पर मिलने वाली रिटर्न लॉक हो जाएगी. आइये जानते हैं कि किस बैंक की FD में आपको कितना रिटर्न मिलेगा.

सरकारी बैंक
पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे सरकारी बैंक भी ग्राहकों को FD पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं. PNB अपनी FD पर अधिकतम 7.25 फीसद का ब्याज दे रहे हैं. वहीं SBI के कस्टमर्स भी 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की FD पर 6.80 फीसद से 7.10 फीसद तक का रिटर्न पा सकते हैं.

प्राइवेट बैंक
एक्सिस बैंक ग्राहकों को 1 साल से ज्यादा और 2 साल के कम की FD पर 6.75-7.10 फीसद का ब्याज दे रहा है. 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम की FD पर ग्राहकों को 7.10 फीसद का ब्याज मिल रहा है. HDFC बैंक की 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम की FD पर 7 फीसद से 7.25 फीसद रिटर्न कमाने का मौका है.

ये बैंक दे रहे 8 फीसद ब्याज
DCB बैंक की 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम की FD पर निवेशकों को 7.75 फीसद का ब्याज मिल रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 8 फीसद है. RBL बैंक पर भी 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की FD पर 7 फीसद से लेकर 7.80 फीसद तक का ब्याज मिल रहा है. इंडसइंड बैंक की 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की FD पर 7.75 फीसद का रिटर्न कमाया जा सकता है.

Published - July 19, 2023, 02:04 IST