PNB ने बढ़ाई एफडी की ब्‍याज दरें, जानिए किसे मिलेगा ज्‍यादा फायदा

बैंक ने चुनिंदा अवधियों की एफडी पर 45 बेसिस प्‍वाइंट तक बढ़ोतरी की है

PNB Hikes MCLR

PNB Hikes MCLR

PNB Hikes MCLR

पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम राशि की एफडी जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक ने चुनिंदा अवधियों की एफडी पर 45 बेसिस प्‍वाइंट तक बढ़ोतरी की है. बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए 180 से 270 दिनों की अवधि को 5.5% से बढ़ाकर 6% कर दिया है. वहीं 271 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि की एफडी दरों में 45 बीपीएस की बढ़ोतरी कर इसे 5.80 से 6.25% कर दिया है. जबकि 400 दिनों की अवधि पर ब्‍याज दर 6.80% से बढ़ाकर 7.25% तक कर दिया है. नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू कर दी गई हैं.

संशोधन के बाद से बैंक नियमित नागरिकों के लिए 3.50% से 7.25% के बीच ब्याज दे रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 4% से 7.75% के बीच पेश कर रहा है. वहीं अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 4.30% से 8.05% के बीच की पेशकश करता है.

यहां देखें विभिन्‍न अवधियों के लिए ब्‍याज दरें

7 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर 3.5 प्रतिशत

46 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर 4.5 प्रतिशत

180 दिनों से लेकर 270 दिनों की एफडी पर 6 प्रतिशत

271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की एफडी पर 6.25 प्रतिशत

एक वर्ष की एफडी पर 6.75 प्रतिशत

एक वर्ष से लेकर 399 दिन 6.8 प्रतिशत

400 दिनों की एफडी पर 7.25 प्रतिशत

401 दिनों से लेकर दो वर्ष तक की एफडी पर 6.8 प्रतिशत

2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक की एफडी पर 7 प्रतिशत

3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी पर 6.5 प्रतिशत

एसबीआई ने भी बढ़ाई थी ब्‍याज दरें

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी हाल ही में एफडी की ब्‍याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया था. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि पर 50 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा किया गया है. जबकि 7 दिनों से लेकर 45 दिन की एफडी पर 0.50 फीसद का इजाफा किया है, जिससे ब्याज दर बढ़कर 3.50 फीसदी हो गई है. वहीं 46 दिनों से 179 दिनों की एफडी पर 25 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है, इस अवधि की एफडी पर 4.75 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. बैंक ने 180 दिन से 210 दिन की अवधि पर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी कर इसे 5.25 फीसद से 5.75 फीसद कर दिया है. जबकि 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि की मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज दर 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दी गई है. तीन साल से पांच साल से कम के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी गई है

Published - January 2, 2024, 06:08 IST