एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है. अब आपके लिए एनपीएस खाते से पैसे निकलना और भी आसान होगा. दरअसल, पेंशन फंड नियामक PFRDA नई पेंशन स्कीम (NPS) में से एकमुश्त रकम निकालने की शर्त को हटाने पर विचार कर रहा है. नियामक के इस फैसले से उन निवेशकों को बड़ा फायदा होगा जो 60 वर्ष की मैच्युरिटी पर एकमुश्त राशि निकलना चाहते हैं.
बदलेंगे एनपीएस से निकासी के नियम
दरअसल, मौजूदा नियमों के तहत एनपीएस में खाते में जमा कुल रकम में से रिटायरमेंट के समय 60 फीसद रकम निकालने की अनिवार्यता है, जबकि 40 फीसद धनराशि से पेंशन के लिए एन्युटी खरीदनी होती है. नए नियमों में एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए 60 फीसद रकम निकासी की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी. यानी खाताधारक इस राशि को 75 साल तक की आयु तक बरकरार रख सकता है. ग्राहकों को इस रकम में से मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर निकासी का बेहतर विकल्प मिलेगा. वहीं, खाते में जमा बकाया राशि पर भी रिटर्न मिलता रहेगा.
दीपक मोहंती ने बताया नया प्लान
मीडिया से बातचीत में पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने बताया कि सिस्टेमैटिक विड्राल प्लान (SWP) एक बेहद उपयोगी विकल्प, जिसे इस तिमाही अंत तक लाया जा सकता है. अगर एनपीएस में एसडब्लूपी लागू कर दिया जाता है तो निवेशकों को पहले के मुकाबले पैसा निकालने के ज्यादा विकल्प मिलेंगे. एनपीएस निवेशक इस नियम में मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक भुगतान 75 साल की आयु तक ले सकेंगे.
क्या है SWP?
म्यूचुअल फंड में एसडब्ल्यूपी काफी लोकप्रिय प्लान है. यह एसआईपी के विपरीत होता है. एसआईपी में पैसा जमा करना होता है, जबकि SWP में पैसा निकालना होता है. इस प्लान में निवेशक के पास कैश फ्लो बना रहता है. इसमें कोई लॉकइन पीरियड का झंझट नहीं रहता. साथ ही इसमें निवेशकों को पैसे निकालने के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ता. इसमें आप अपना पैसा नियमित अवधि के अंतराल पर आसानी से निकाल सकते हैं. एनपीएस में नए नियम के बाद ये निकासी और आसान हो जाएगी.
NPS के 6.24 करोड़ से अधिक ग्राहक
मोहंती ने बताया कि वर्तमान में देश में पेंशन स्कीम के प्रबंधन (AUM) 9.58 लाख करोड़ रुपए है, जिसमें से एनपीएस का एयूएम 9.29 लाख करोड़ और अटल पेंशन योजना का 28,538 करोड़ रुपए है. हालांकि विभाग को उम्मीद है कि इस साल की पहली छमाही में पेंशन स्कीम का एयूएम 10 लाख करोड़ के आंकड़े को छू सकता है. देश में मार्च 2023 के अंत तक एनपीएस ग्राहकों की संख्या 6.24 करोड़ थी. इसमें सालाना आधार पर 23.45 फीसद की दर से वृद्धि दर्ज हो रही है.