फरवरी की शुरुआत वित्तीय मामलों से जुड़े सबसे बड़े इवेंट बजट से होती है. बजट में पैसे से जुड़े कई अपडेट्स और बदलाव होते हैं जिनका डायरेक्ट या इनडायरेक्ट असर हमारी जेब पर पड़ता है. बजट के अलावा फरवरी में पैसे से जुड़े कई और बदलाव होने वाले हैं. इन बदलावों में NPS का आंशिक निकालना, IMPS का नया अपडेट, SBI होम लोन कैम्पेन ऑफर, पंजाब और सिंध बैंक की विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट की कैम्पेन डेडलाइन, नई एसजीबी ट्रांच आदि शामिल हैं. आइये एक-एक करके जानते हैं इन खबरों के बारे में
NPS का आंशिक निकासी
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के तहत विड्रॉल के नियम बदल दिए हैं. नए नियम के तहत किसी व्यक्ति के नाम पर पहले से एक घर मौजूद है तो वह एनपीएस अकाउंट से आंशिक विड्रॉल नहीं कर सकेगा. गंभीर बीमारी में इलाज के लिए पूरी अवधि के दौरान सिर्फ तीन बार ही एनपीएस अकाउंट से आशिंक तौर पर पैसा निकाल सकते हैं. तीनों आंशिक निकासी के दौरान 5 साल का अंतर होना चाहिए. यह निकासी आपके पूरे योगदान का 25 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी.
IMPS का नया नियम
1 फरवरी से, यूजर्स को बेनेफिशरी जोड़े बिना बैंक खातों के बीच रुपये 5 लाख तक ट्रांसफर करने की अनुमति होगी. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) को तेज और सटीक बैंक खाता लेने के लिए सुधारा है. NPCI के मुताबिक, आप सीधे पैसे भेज सकते हैं जिसमें रेसिपिएंट या बेनेफिशरी के सेलफोन नंबर और बैंक खाता नाम दर्ज किया जा सकता है. NPCI के मुताबिक मोबाइल नंबर और बैंक नाम के साथ 5 लाख तक भेज सकते हैं. इसके लिए बेनेफिशरी, खाता, आईएफएससी जोड़ने की आवश्यकता नहीं है.
SBI होम लोन कैम्पेन ऑफर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक वास्तविक कार्ड दर से कम 65 बेसिस प्वॉइंट्स यानी 0.65 फीसद तक होम लोन पर छूट ले सकते हैं. प्रोसेसिंग फी और होम लोन पर छूट की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2024 है. छूट सभी होम लोन्स के लिए वैध है, इसमें फ्लेक्सिपे, एनआरआई, गैर-सैलरीड, प्रिविलेज, और एपॉन घर शामिल हैं.
पंजाब और सिंध की खास FD
पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) ने अपने विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) ‘धन लक्ष्मी 444 दिन’ में 31 जनवरी, 2024 तक निवेश कर सकते हैं. भारत के नागिरिक के अलावा इसमें एनआरओ/एनआरई डिपॉजिट खाताधारक इस विशेष एफडी योजना को खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस एफडी में 444 दिन के लिए निवेश किया जा सकता है. इस FD पर 8.05 फीसद तक का ब्याज मिलता है.
FASTag ईकेवाईसी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने यूजर्स से केवाईसी पूरा करने का अनुरोध किया है. अगर आपने 31 जनवरी तक E-KYC पूरा नहीं करा तो आपके फास्टैग को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.E-KYC न होने फास्टैग में पर्याप्त रिचार्ज के बाद भी बैंक फास्टैग को डिएक्टिवेट कर देगा.