Axis Bank FD interest rates: एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को 50 बेसिस प्वॉइंट्स से घटा दिया है. यह कटौती 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाली चुनिंदा टेन्योर की एफडी पर हुई है. FD की नई ब्याज दरें 15 सितंबर 2023 से लागू हो गई हैं. एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि पर ग्राहकों को 3 फीसद से 7.10 फीसद के बीच ब्याज मिलेगा.
इन टेन्योर पर ब्याज दर घटाई
एक्सिस बैंक ने जिन FD पर ब्याज दरें घटाई हैं, वो इस तरह हैं:
>7 दिन से 29 दिन के टेन्योर पर 3.50 फीसद की बजाय 3 फीसद ब्याज मिलेगा.
> 1 साल 5 दिन से 15 महीने की FD ब्याज दरों में 10 बीपीएस की कमी की गई है. अब इस टेन्योर ग्राहकों को 6.70 फीसद का ब्याज मिलेगा.
>1 साल से 1 साल 4 दिन की टेन्योर वाली एफडी पर 5 बीपीएस की कटौती के बाद नई ब्याज 6.70 फीसद है.
ब्याज दरों में बढ़ोतरी
एक्सिस बैंक ने चुनिंदा FD पर ब्याज दरों को बढ़ाया भी है. बैंक ने 46 दिन से 60 दिन के टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दर 25 बीपीएस बढ़ाकर 4 फीसद से 4.25 फीसद कर दी है.
सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें
एक्सिस बैंक की एफडी दरों में संशोधन के बाद सीनियर सिटीजन के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की टेन्योर वाली एफडी पर 3.50 फीसद से 7.75 फीसद के बीच ब्याज दर दे रहा है. इसी तरह 5 साल से 10 साल की टेन्योर वाली एफडी पर 7.75 फीसद की सबसे ज्यादा ब्याज दर देने की घोषणा की है.