Netflix सस्ता तो होगा लेकिन कितनी चुकानी होगी कीमत? 

दुनिया भर में नेटफ्लिक्स के 22 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, कंपनी का कहना है कि पासवर्ड शेयरिंग की वजह से 10 करोड़ से ज्यादा लोग बिना पेमेंट किए नेटफ्लिक्स

Netflix सस्ता तो होगा लेकिन कितनी चुकानी होगी कीमत? 
अब नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखते देखते बीच में ऐड आ जाए तो चौंकिएगा नहीं क्योंकि अपने सब्सक्राइबर्स घटने से परेशान यह स्ट्रीमिंग सर्विस लो कॉस्ट, ऐड सपोर्टेड प्लान्स पेश कर सकती है. मतलब यह है कि नेटफ्लिक्स अब सस्ता हो सकता है. लेकिन इसकी आपको एक अलग कीमत चुकानी पड़ेगी. यह कीमत समय के लिहाज से चुकानी होगी. आप इसे अच्छी और बुरी दोनों ही खबर समझ सकते हैं. अच्छी खबर इसलिए कि अगर नेटफ्लिक्स के मौजूदा प्लान्स आपको महंगे लगते हैं तो ऐड के साथ सस्ते प्लान्स मिल सकते हैं. बुरी इसलिए कि फिल्म और सीरिज के बीच में ऐड भी आपको देखने पड़ेंगे.

अभी तक ऐड से बचती रही है कंपनी

कंपनी अब तक ऐड से बचती रही है और Subscription Video on Demand यानी SVOD मॉडल पर चलती है, सब्सक्राइबर नेटफ्लिक्स पर149 रुपए से लेकर 649 रुपए प्रति महीने के प्लान ले सकते हैं और दुनिया भर की फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और सीरिज की विशाल लाइब्रेरी कभी भी, कहीं भी ऐक्सेस कर सकते हैं.

2 लाख  सब्सक्राइबर्स ने बंद किया अकाउंट

इस कैलेंडर ईयर की पहली तिमाही में कंपनी के दो लाख सब्सक्राइबर्स ने अपना अकाउंट बंद कर दिया, इसके साथ पहली तिमाही की समाप्ति पर नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या 22 करोड़ से ज्यादा थी जो पिछले साल की पहली तिमाही से कुछ कम है.

इस वजह से घटे  सब्सक्राइबर्स

ऐसा एक दशक में पहली बार हुआ है जब नेटफ्लिक्स के सबस्क्राबर्स घटे हैं. कंपनी ने कहा है कि रूस में उसकी सर्विस रूकने की वजह से कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी आयी है. गौरतलब है कि यूक्रेन के साथ युद्ध के चलते, कई बड़ी कंपनियों ने रूस में अपना काम रोक दिया है, नेटफ्लिक्स उन्हीं में से एक है.

कंपनी की आय घटी

इसके साथ ही पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय में भी कमी आई. पिछले साल इस तिमाही में उसकी आय1.7 अरब डॉलर थी जो घटकर अब1.6 अरब डॉलर हो गई. पहली तिमाही में आय की रिपोर्ट जारी होने के बाद कंपनी के सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने कहा है कि नेटफ्लिक्स नये प्लान पेश करने के बारे में सोच रही है. हालांकि दुनिया भर में नेटफ्लिक्स के 22 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, कंपनी का कहना है कि पासवर्ड शेयरिंग की वजह से 10 करोड़ से ज्यादा लोग बिना पेमेंट किए नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://www.youtube.com/watch?v=Pvbsc4dkJzM
Published - April 22, 2022, 05:15 IST