LIC Dhan Vriddhi Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम ने वापस ली ये पॉलिसी, कभी भी कर सकते हैं सरेंडर

LIC Scheme: एलआईसी की ये योजना 2 फरवरी को लॉन्च की गई थी, जिसे 1 अप्रैल, 2024 को वापस ले लिया गया है.

LIC Dhan Vriddhi Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम ने वापस ली ये पॉलिसी, कभी भी कर सकते हैं सरेंडर

LIC Dhan Vriddhi Scheme: बचत और सुरक्षा के लिहाज से भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की धन वृद्धि योजना काफी पॉपुलर है. यह एक नॉ-लिंक्ड, गैर-भागीदारी वाली व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा योजना है. इसमें पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है. साथ ही बीमित व्यक्ति को मैच्‍योरिटी पर पर गारंटीड रिटर्न मिलता है. एलआईसी की ये योजना 2 फरवरी को लॉन्च की गई थी, जिसे 1 अप्रैल, 2024 को वापस ले लिया गया है. ऐसे में अगर आप पॉलिसी सरेंडर करना चाहते हैं तो इसमें इसकी भी सुविधा है.

क्‍या हैं पॉलिसी के फायदे

एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक यह पॉलिसी प्रति 1000 रुपए की बीमा राशि पर 75 रुपए तक की अतिरिक्त गारंटी देती है. पॉलिसी होल्डर सेक्शन 80-सी के तहत टैक्‍स छूट भी हासिल कर सकता है. ऐसे में पॉलिसी लेने वाले को 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिलेगी. पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की मृत्यु होने पर एलआईसी दो विकल्प देती है जिसमें बीमा राशि का 1.25 गुना व दूसरे विकल्प में 10 गुना तक पैसा मिलता है.

कभी भी सरेंडर कर सकते हैं पॉलिसी

पॉलिसी दस्तावेज़ के अनुसार बीमाधारक पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय पॉलिसी सरेंडर कर सकता है. इस दौरान निगम गारंटीड रिटर्न वैल्‍यू या स्‍पेशल रिटर्न वैल्‍यू के बराबर उच्‍चतम स्‍तर पर सरेंडर वैल्‍यू का भुगतान करेगा. पॉलिसी के तहत देय गारंटीड सरेंडर वैल्‍यू पहले तीन पॉलिसी वर्ष के दौरान सिंगल प्रीमियम का 75% होगा. उसके बाद सिंगल प्रीमियम का 90% होगा, जिसके सिंगल प्रीमियम में टैक्‍स, अतिरिक्त प्रीमियम और राइडर शामिल नहीं होंगे.

Published - May 22, 2024, 04:43 IST