PNB समेत जनवरी में 7 बैंकों ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें

Best FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों 4.25 फीसद से 7.25 फीसद के बीच ब्याज दे रहा है.

PNB समेत जनवरी में 7 बैंकों ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें

जनवरी 2024 में कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. इन बैंकों में पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक शामिल हैं. कर्नाटक बैंक सामान्य नागरिकों को 2 करोड़ रुपए से कम की राशि पर 3.5 फीसद से 7.25 फीसद तक का ब्याज दे रहा है. बीच ब्याज दरें प्रदान करता है. वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 2 करोड़ रुपए से कम की राशि पर अपने ग्राहकों को 3.5 फीसद से 7.25 फीसद के बीच ब्याज दे रहा है. इसी तरह कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है.

यूनियन बैंक
यूनियन बैंक सामान्य नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.5 फीसद से 7.25 फीसद के बीच ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को FD पर सामान्य नागरिकों से 0.50 फीसद ज्यादा और सुपर सीनियर नागरिकों 0.75 फीसद ज्यादा ब्याज मिल रहा है.

फेडरल बैंक
फेडरल बैंक FD पर सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिन से 5 वर्ष और इससे अधिक की अवधि के लिए 3 फीसद से 7.75 फीसद के बीच इंट्रेस्ट मुहैया करा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि पर 3.50 फीसद से 8.25 फीसद के बीच ब्याज मिल रहा है.

आईडीबीआई बैंक नवीन एफडी दरें
आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों 7 दिन से 10 साल तक की अवधि पर 3 फीसद से 7 फीसद के बीच का ब्याज मिल रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दरें 3.50 फीसद से 7.50 फीसद के बीच हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा नवीन एफडी दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों 4.25 फीसद से 7.25 फीसद के बीच ब्याज दे रहा है.

पंजाब नैशनल बैंक नवीन एफडी दरें
पीएनबी ने इस महीने ₹2 करोड़ कम की राशि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें दो बार बढ़ाई हैं. वर्तमान में पीएनबी सात दिन से दस साल तक के जमा पर सामान्य नागरिकों को 3.5 फीसद से 7.25 फीसद का ब्याज दे रहा है. सुपर सीनियर्स को बैंक की तरफ से समान अवधि पर 4.3 फीसद से 8.05 फीसद के बीच का ब्याज दिया जा रहा है.

कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2.75 फीसद से 7.25 फीसद का ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को बैंक की तरफ से 3.25 फीसद से 7.80 फीसद तक का ब्याज दिया जा रहा है.

Published - January 24, 2024, 05:43 IST