कोटक महिंद्रा ने चुनिंदा FD पर बढ़ाई ब्याज दरें

कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा 23 महीने और 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल के कम की FD पर ब्याज दे रहा है.

कोटक महिंद्रा ने चुनिंदा FD पर बढ़ाई ब्याज दरें

Kotak Mahindra Bank FD rates: कोटक महिंद्रा बैंक ने FD पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. बैंक ने दो करोड़ रुपए से कम की चुनिंदा अवधियों की सावधि जमा पर ब्याज दरों को बढ़ाया गया है. बैंक ने दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि पर ब्याज दरों में 0.10 की बढ़ोतरी कर 7.10 फीसद किया है. वहीं 23 महीने एक दिन से लेकर दो साल से कम अवधि पर 5 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी को 7.25 फीसद कर दिया गया है. कोटक बैंक सामान्य नागरिकों 2.75 फीसद से 7.25 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 फीसद से 7.75 फीसद तक ब्याज दे रहा है. सात दिन से 10 साल की अवधि पर यह ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

ब्याज दरें
कोटक बैंक सबसे ज्यादा 23 महीने और 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल के कम की FD पर ब्याज दे रहा है. इन दोनों अवधियों पर सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसद का ब्याज मिल रहा है. अन्य अवधियों पर ब्याज दर कुछ इस प्रकार है.

>271 दिन से 363 दिन की FD पर सामान्य नागरिकों को 6.00 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 6.50 फीसद का ब्याज मिल रहा है.
>364 दिन की FD पर सामान्य नागरिकों को 6.50 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 फीसद का ब्याज मिल रहा है.
>365 दिन से 389 दिन की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसद का ब्याज मिल रहा है.
>390 दिन (12 महीने 25 दिन) की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.15 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसद का ब्याज मिल रहा है.
>391 दिन – 23 महीने से कम की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.20 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.70 फीसद का ब्याज मिल रहा है.
>23 महीने की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसद का ब्याज मिल रहा है
>23 माह 1 दिन- 2 वर्ष से कम की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसद का ब्याज मिल रहा है.
>2 वर्ष- 3 वर्ष से कम की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसद का ब्याज मिल रहा है.
>3 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम की FD पर सामान्य नागरिकों को 6.50 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 फीसद का ब्याज मिल रहा है.
>4 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम की FD पर सामान्य नागरिकों को 6.25फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75 फीसद का ब्याज मिल रहा है.

Published - October 25, 2023, 04:40 IST