बचत खाते पर मिलेगा 7% तक ब्‍याज, IDFC फर्स्‍ट बैंक ग्राहकों को होगा फायदा

यह दरें विभिन्‍न जमा राशि के अनुसार अलग-अलग होगी. नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू कर दी गई हैं

IDFC FIrst Bank

Penalty on IDFC FIrst Bank

Penalty on IDFC FIrst Bank

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बचत खाते की ब्याज दरों में बदलाव किया है. इसके तहत अब सेविंग्‍स अकाउंट में जमा रकम पर 3 से 7 फीसद के बीच ब्‍याज मिलेगा. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह दरें विभिन्‍न जमा राशि के अनुसार अलग-अलग होगी. नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू कर दी गई हैं. ऐसे में ब्याज की गणना नीचे दिए गए लिस्‍ट के हिसाब से कर सकते हैं.

1. अगर आपके खाते में शेष राशि 25,000 रुपए हैं तो आपको इस पर 3% ब्‍याज मिलेगा.

2. यदि आपके खाते में शेष राशि 4 लाख रुपए हैं तो 3 लाख तक की रकम पर आपको ब्याज 4% की दर से मिलेगा, जबकि बाकी बचे हुए 1 लाख रुपए पर 3 फीसद तक ब्‍याज मिलेगा.

3. अगर किसी के खाते में शेष राशि 50 लाख रुपए है तो आपको 45 लाख रुपए पर 7 फीसद तक ब्‍याज मिलेगा. इसके अलावा बाकी 4 लाख रुपए पर 4 फीसद और बचे हुए 1 लाख पर 3 फीसद की दर से ब्‍याज मिलेगा.

एफडी पर जानिए कितना मिल रहा ब्‍याज?

आईडीएफसी बैंक बचत के अलावा एफडी पर भी अच्‍छा ब्‍याज दे रहा है. बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि पर 3% से 7.75% के बीच ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 3.50% से 8.25% तक ब्याज दे रहा है. ये दरें 2 नवंबर 2023 से लागू हैं.

Published - January 3, 2024, 05:33 IST