इस बैंक ने लॉन्च कीं दो स्पेशल एफडी, मिल रहा शानदार रिटर्न

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर यह बैंक पंजीकृत ग्राहकों को दे रहा जबरदस्त कमाई का मौका

इस बैंक ने लॉन्च कीं दो स्पेशल एफडी, मिल रहा शानदार रिटर्न

अगर आप भी निश्चित रिटर्न के साथ सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो आईडीबीआई बैंक आपको शानदार मौका दे रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर यह निजी बैंक पंजीकृत ग्राहकों को जबरदस्त कमाई का मौका दे रहा है. दरअसल, बैंक ने 375 और 444 दिन के लिए अमृत महोत्सव एफडी’ नाम की दो स्पेशल एफडी लॉन्च की हैं. इन योजनाओं में 15 अगस्त 2023 तक निवेश करके शानदार कमाई कर सकते हैं.

कितना मिलेगा ब्याज?
इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 7.60% प्रति वर्ष की अधिकतम ब्याज दिया जा रहा है. इस खास स्कीम के तहत दो टेन्योर के साथ एफडी लॉन्च की गई है. इसमें एक 375 दिनों के लिए है जबकि दूसरा 444 दिनों के लिए है. 375 दिनों वाली अमृत महोत्सव एफडी पर 7.60 फीसद की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है, जबकि 444 दिनों वाले अमृत महोत्सव एफडी पर 7.65 फीसद प्रति वर्ष की अधिकतम दर का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

इस खास योजना के तहत आईडीबीआई बैंक ने 444 दिन की नॉन कॉलेबल एफडी पेश की है. इस निवेश में से आप निर्धारित समय से पहले पैसे नहीं निकाल सकते. इस योजना में आपको 7.75 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा. अगर आप भी इस खास स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो विस्तृत जानकारी के लिए बैंक की अधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.

Published - July 17, 2023, 08:25 IST