Fixed Deposit interest rates: अक्टूबर में कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में परिवर्तन किया है. इन बैंकों में ICICI बैंक, HDFC बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा, जम्मू और कश्मीर बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र जैसे बैंक शामिल हैं. हाल ही में ICICI बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है. ताजा बदलाव के बाद अब ICICI बैंक की तरफ से 15 महीने से दो साल की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसद और सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसद का अधिकतम रिटर्न दिया जा रहा है.
आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर
आईसीआईसीआई बैंक सामान्य ग्राहकों को FD पर 3 फीसद से 7.1 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 फीसद से 7.6 फीसद तक की ब्याज दे रहा है. ICICI बैंक अन्य अवधि की FD पर ब्याज दरें कुछ इस प्रकार है-
>15 महीने से 18 महीने से कम पर सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसद और सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसद का ब्याज दे रहा है.
>18 महीने से 2 साल की FD पर आम जनता को 7.10 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसद का ब्याज मिल रहा है.
>2 साल 1 दिन से 3 साल और 3 साल 1 दिन से 5 साल की FD पर रेगुलर कस्टमर्स को 7.00 फीसद ब्याज ऑफर किया जा रहा है. समान अवधियों पर सीनियर सिटीजन्स को 7.50 फीसद की पेशकश की जा रही है.
>5 साल 1 दिन से 10 साल सामान्य जनता – 6.90 फीसद और वरिष्ठ नागरिक 7.50 फीसद का ब्याज कमा सकते हैं.
अन्य बैंकों की FD दर
हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी FD की दरों में 125 आधार अंक यानी 1.25 फीसद की बढ़ोतरी की है. इसके बादब्याज दरों में बदलाव के बाद ग्राहकों को एक साल की FD पर 6.50 फीसद का ब्याज मिलेगा. एक साल से ज्यादा अवधि की की FD पर ब्याज दर 0.25 फीसद से बढ़कर 6.25 फीसद हो गई है. वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 0.50 फीसद का अतिरिक्त ब्याज देगा. जम्मू और कश्मीर बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए तक की चुनिंदा FD पर ब्याज बढ़ाया है. 25 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी के बाद बैंक 91 दिनों से लेकर 180 दिनों की 4.75 फीसद का ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक 181 दिन से 270 दिनों की FD पर 5.60 फीसद ब्याज की पेशकश कर रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिवाइज की ब्याज दर
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी एफडी दरों को भी रिवाइज किया है. यहां बड़ौदा तिरंगा प्लस जमा योजनाओं के तहत आम जनता को 7.25 फीसद तक और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसद तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. केनरा बैंक भी एफडी पर आम जनता को 4 फीसद से 7.25 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 4 फीसद से 7.75 फीसद का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
इन बैंकों ने घटाया ब्याज
दो बैंक ने घटाई ब्याज दरें यस बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स तक की कटौती की है. बैंक ने एक साल-18 महीने और 18-36 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर यह कटौती की है. नई ब्याज दरें लागू होने के बाद बैंक की तरफ से सामान्य नागरिकों को एफडी पर 3.25 फीसद से 7.25 फीसद के बीच इंटरेस्ट रेट मिलेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 3.75 फीसद से 8 फीसद तक का ब्याज दे रहा है.
इसके अलावा HDFC बैंक ने दो खास अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की थी. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की 35 महीने और 55 महीने की एफडी पर ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की थी. अब ग्राहकों को 35 महीने की एफडी पर 7.15 फीसद और 55 महीने की एफडी पर 7.20 फीसद ब्याज मिल रहा है.
HDFC बैंक की स्पेशल FD
हाल में HDFC बैंक ने दो स्पेशल एफडी योजना शुरू की है. इसके तहत 35 महीने की पीरियड वाली एफडी के लिए 7.15 फीसद और 55 महीने की पीरियड वाली एफडी पर 7.2 फीसद की दर से ब्याज मिल रहा है. ये दोनों दरें एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केयर एफडी पर भी लागू होती हैं. इसके अलावा बैंक ने 1 अक्टूबर से 15 महीने से 18 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.1 फीसद की दर से ब्याज तय किया है.