होम अप्लायंस की ऐसे करें स्मार्ट शॉपिंग

बिजली की खपत के बारे में हासिल करें पूरी जानकारी

होम अप्लायंस की ऐसे करें स्मार्ट शॉपिंग

गर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप भी एसी, फ्रिज, कूलर जैसे अप्लायंस खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.. न केवल एसी, फ्रिज और कूलर बल्कि कोई भी होम अप्लायंस खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातें जाननी बेहद जरूरी है..

सबसे पहले तो आपको फीचर्स पर ध्यान देना चाहिए. प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में उसके फीचर्स चेक कर लें.. प्रोडक्ट मॉडर्न टेक्नोलॉजी में अप टू डेट होना चाहिए. उदाहरण के लिए अगर आप कोई स्मार्ट टीवी खरीद रहे हैं और चाहते हैं कि उसका साउंड काफी अच्छा हो, तो चेक कर लें कि उसमें Dolby Audio है या नहीं और स्पीकर कितने watt का है.

अगली बात जिस पर ध्यान देना चाहिए वो है अप्लायंस का साइज. अगर आप फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी या कोई अन्‍य अप्लायंस ले रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा क‍ि आपका परिवार कितना बड़ा है, कमरे कितने बड़े हैं आद‍ि. इन सभी चीजों को देखते हुए ही आपको अप्लायंस का साइज तय करना चाह‍िए.

बिजली की खपत
अब एक और जरूरी पहलू की भी बात कर लेते हैं जो है एनर्जी एफिशियंसी से जुड़ा.. हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अप्लायंस हमें अपने बिजली खपत की जानकारी देता है… खासकर वे अप्लायंस जो BEE यानि Bureau of Energy Efficiency के सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं. BEE अप्लायंसेज को स्टार रेटिंग देता है.. अधिकतम रेटिंग5 स्टार होती है.. 5 स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट सबसे कम बिजली की खपत करते हैं.. रेटिंग घटने के साथ ही प्रोडक्ट की बिजली की खपत भी बढ़ती जाएगी.. इसलिए हमेशा वे ही प्रोडक्ट खरीदें जिनकी स्टार रेटिंग 4 या 5 हो.

वारंटी का रखें ध्यान
वारंटी और सर्विस प्लान पर ध्यान देना भी बेहद जरूरी है.. हर अप्लायंस वारंटी के साथ आना चाहिए.. बिना वारंटी के प्रोडक्ट खरीदना मतलब रिस्क लेना है. कुछ नुकसान की स्थिति में वारंटी हमारे अप्लायंस और हमारी जेब की हिफाजत करती है. कई बार प्रोडक्ट में मैनुफैक्चरिंग डिफैक्ट निकल आते हैं. ऐसी स्थिति में वारंटी काम आती है. इसी तरह कुछ अप्लायंस को रेगुलर मेंटेनेंस और सर्विस की जरूरत होती है जैसे कि एसी इसलिए ये चेक कर लेना चाहिए कि आपका अप्लायंस सर्विस प्लान के लिए क्वालीफाई करता है या नहीं.

रीव्यूज चेक करें

इसके अलावा कोई भी अप्लायंस खरीदने से पहले उसके ऑनलाइन रीव्यूज जरूर देखने और पढ़ने चाहिए. ये रीव्यूज सही प्रोडक्ट चुनने में आपकी मदद करते हैं. साथ ही कस्टमर सपोर्ट और एक्सपर्ट एडवाइस के पहलू पर भी ध्यान दें.. उन कंपनियों के ही प्रोडक्ट्स खरीदे जो अपने बेहतर कस्टमर सर्विस के लिए जानी जाती हैं.

अब आखिर में सबसे जरूरी पहलू प्रोडक्‍ट की कीमत. अप्लांयस अपने बजट के भीतर ही खरीदें. इस बात का ध्यान रखें कि जो फीचर्स आपको चाहिए, वो उस बजट में आने वाले प्रोडक्ट में हैं या नहीं.. फीचर्स, एनर्जी एफिशियंसी सहित तमाम जरूरी चीजें भी आपकी जरूरत की हों और कीमत भी वही जो आपकी जेब को भाए. हां 19-20 का फर्क हो और प्रोडक्ट आपको चाहिए ही चाहिए, तो फिर थोड़ा-बहुत बजट के पार जा सकते हैं.

Published - May 31, 2023, 09:23 IST