क्या आपको पता है कि आपके बचते खाते में जमा रकम पर ब्याज की गणना कैसे की जाती है. बड़ी संख्या में लोग इस बात पर गौर ही नहीं करते कि उनके खाते में कब और कितना ब्याज आया.
आरबीआई के नियमों के तहत बैंक के बचत खाते में जमा रकम पर दैनिक आधार पर ब्याज की गणना की जाती है. अर्जित ब्याज को कुछ बैंक तिमाही तो कुछ छमाही आधार पर खाते में जोड़ देते हैं. इसका ब्योरा आप बैंक स्टेटमेंट के जरिए पता कर सकते हैं. जब आप पासबुक अपडेट कराते हैं तो इसमें ब्याज की एंट्री होती है. ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि ब्याज की गणना कैसे की जाती है.
क्या है फॉर्मूला?
उदाहरण के लिए अजय के बचत खाते में 40,000 रुपए जमा हैं और बैंक सालाना 4 फीसद की दर से ब्याज दे रहा है. ऐसे में अजय को इस पर रोजाना कितना ब्याज मिलेगा इसकी गणना इस फॉर्मूला से की जाएगी-
दैनिक ब्याज = दैनिक शेष x ब्याज दर x समय (साल में)/100×365
= 40,000 (जमा रकम) x 4 (ब्याज दर) x1/100×365 (साल के दिन)
= 4.38 रुपए
इस तरह एक महीने में 30×4.38= 131.40 रुपए का ब्याज मिलेगा
अगर बैंक तिमाही आधार पर खाते में ब्याज जोड़ता है तो 40,000 रुपए की जमा पर
30x3x4.38= 394.52 रुपए मिलेंगे.
बचत खाते में जुड़ने के बाद जो रकम बनती है, उस पूरी रकम पर आगे इसी तरह से रोज के हिसाब से ब्याज की गणना की जाती है. अगर बैंक तिमाही आधार पर ब्याज जोड़ता है तो आगे आपकी ब्याज आय बढ़ती जाएगी. आपका बैंक बचत खाते में कब ब्याज जोड़ता है, इसका पता लगाने के लिए पिछले एक साल की स्टेटमेंट निकाल लें. आपका बैंक कब ब्याज का पैसा ट्रांसफर करता है, इस बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.