सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश कितना फायदेमंद?

SCSS: सरकार की बैकिंग के साथ वाली इस स्कीम में जमा रकम की सुरक्षा की गारंटी

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश कितना फायदेमंद?

senior citizen

senior citizen

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम यानी SCSS वरिष्ठ नागरिकों को चिंता मुक्त निवेश के साथ अच्छा रिटर्न देती है. सरकार की बैकिंग के साथ आने वाली इस स्कीम में जमा रकम की सुरक्षा की गारंटी है. फिलहाल इसमें 8.2 फीसद का ब्याज मिल रहा है, जो कई बड़े बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD से ज्यादा है. वित्त मंत्रालय हर तिमाही ब्याज दर की समीक्षा करता है. हालांकि एक बार निवेश हो जाने के बाद ब्याज दर पूरे टेन्योर के दौरान समान रहती है.

कौन खुलवा सकता है SCSS खाता?
कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में खाता खुलवा सकता है. ऐसे लोग जिनकी उम्र 55 साल से ज्यादा, लेकिन 60 साल से कम है और रिटायर हो गए हैं या VRS लिया है वो भी खाता खोल सकते हैं. डिफेंस सर्विसेज यानी रक्षा क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारी कुछ विशेष शर्तों के अधीन 50 साल की उम्र में अकाउंट चालू कर सकते हैं. खाता 5 साल के लिए खुलता है, जिसे 3 साल और बढ़ाया जा सकता है. पेनाल्टी यानी जुर्माने के साथ 5 साल से पहले भी पैसे निकाल सकते हैं.

कितना कर सकते हैं निवेश?
वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में इन्वेस्टमेंट की लिमिट बढ़ाई गई. लिमिट बढ़ाने के बाद इसमें लोगों का रुझान काफी बढ़ा है. अब इस स्कीम में 15 लाख की जगह 30 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं. कम से कम 1,000 रुपए जमा किए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताजा बदलाव के बाद वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर के दौरान स्कीम के जरिए सरकारी खजाने में एक लाख करोड़ रुपए आए हैं, जो वित्त वर्ष 2022-23 में जुटाए गए 40 हजार करोड़ रुपए से ढाई गुना अधिक है.

इस स्कीम में ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर होता है. उदाहरण के लिए अगर गणेश 30 लाख रुपए निवेश करते हैं तो उन्हें 8.2 फीसद के हिसाब से हर तिमाही यानी तीन महीने में 61,500 रुपए मिलेंगे. वहीं सालाना 2 लाख 46 हजार रुपए मिलेंगे. महीने का हिसाब लगाएं तो ये 20,500 रुपए बैठेगा. हर तीन महीने में मिलने वाले पैसे नहीं लेने पर किसी तरह का ब्याज नहीं मिलेगा. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में जमा रकम पर ब्याज एक वित्त वर्ष में 50 हजार रुपए से ज्यादा होने पर TDS यानी टैक्स कटेगा. 30 लाख की रकम पर ब्याज के रूप में साल में 2 लाख 46 हजार रुपए मिलेंगे, जो 50 हजार से ज्यादा है, इसलिए ब्याज की रकम पर टैक्स देना होगा. हालांकि अगर वरिष्ठ नागरिक की इस स्कीम के अलावा कोई और कमाई नहीं है तो वो रिफंड क्लेम कर सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट 3 लाख रुपए है.

अगर गणेश की तरह आप भी बिना जोखिम के अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम अच्छा ऑप्शन है. इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं. आप चाहें तो छोटे बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD में भी निवेश कर सकते हैं. ये बैंक FD पर 9 फीसदी तक का रिटर्न ऑफर कर रहे हैं जैसे- Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 444 दिन की FD पर 9 फीसद सालाना, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 12 महीने और 560 दिन की FD पर 8.75 फीसद और RBL बैंक 15 महीने से लेकर 24 महीने से कम की FD पर 8.30 फीसद का ब्याज दे रहे हैं.

Published - October 23, 2023, 05:00 IST