फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ग्राहकों को 400 दिन की FD पर सबसे ज्यादा 7.10 फीसद का ब्याज दे रहा है. बैंक की 601 दिन की FD पर भी ग्राहकों को 7 फीसद का ब्याज मिलेगा. इन दो FD मे सिर्फ 30 जून तक निवेश किया जा सकता है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्याज में बढ़ोतरी का यह सिलसिला बहुत दिन तक नहीं रहने वाला है. RBI ने इस बार रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है. इसलिए ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में बैंक FD पर ब्याज बढ़ाने की बजाय घटाना शुरू कर दें. इसलिए आप फिलहाल लम्बी समय के लिए FD कराकर इन ब्याज दरों को लॉक कर सकते हैं. जिससे आने वाले समय में अगर ब्याज घटे भी तो इसका नुकसान आपको न हो. आइए आपको बताते है कि किस बैंक की FD में आपको 7 फीसद से ज्यादा का ब्याज मिल रहा है-
DCB बैंक
डीसीबी बैंक की 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की FD पर ग्राहकों को 7.25 से 8 फीसद तक का ब्याज मिलेगा. 3 साल से 5 साल की FD पर ग्राहक 7.60 फीसद तक का ब्याज कमा सकते हैं.
इन्डसइन्ड बैंक
इन्डसइंड बैंक के ग्राहकों को 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की अवधि पर 7.5 से 7.75 फीसद तक का ब्याज मिलेगा. 3 साल से 5 साल की FD पर बैंक 7.25 फीसद से 7.75 फीसद का ब्याज दे रहे हैं
यस बैंक
यस बैंक में 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की FD पर 7.25 से 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 3 साल से 5 साल की FD पर इस बैंक के ग्राहकों को 7 फीसद का ब्याज मिलेगा.
जम्मू एंड कश्मीर बैंक
जम्मू एंड कश्मीर बैंक में 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की FD में निवेश पर 7.10 फीसद का ब्याज मिलेगा. 3 साल से 5 साल की FD आप 6.50 फीसद का ब्याज दिया जाएगा.
RBL बैंक
RBL बैंक की FD में 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की अवधि पर 7.7 से 8 फीसद का ब्याज मिलेगा. 3 साल से 5 साल की FD की पर आप 7 फीसद तक का ब्याज कमा सकते हैं.