HDFC बैंक ने क्यों लॉन्च की स्पेशल FD

जानिए किस स्कीम में आपको कितना मिलेगा ब्‍याज?

HDFC बैंक ने क्यों लॉन्च की स्पेशल FD

निवेश के लिए सावधि जमा (FD) अरसे से लोगों के लिए पसंदीदा विकल्प रहा है.  अगर आप इसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो एचडीएफसी बैंक ने स्पेशल एफडी की दो योजनाएं लॉन्च की हैं. इसमें आपको अच्‍छा ब्‍याज भी मिलेगा. नई दरें 29 मई से लागू कर दी गई है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार  35 महीनों की अवधि की एफडी पर 7.20% की दर से और 55 महीनों की अवधि के लिए 7.25% तक का ब्‍याज मिलेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को तय एफडी पर 0.50% अतिरिक्त लाभ मिलेगा. बता दें देश के अन्‍य प्रमुख बैंक जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक इन दिनों एफडी पर 6.5% से 7.00% तक का ब्‍याज दे रहे हैं.

एचडीएफसी बैंक ने अपनी अन्य जमा योजनाओं की ब्याज दरो में भी संशोधन किया है.  इसके तहत बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 3% से 7.25% तक का ब्याज दे रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 3.5% से 7.75% की दर से ब्याज मिलेगा. इन दिनों बैंक एफडी में अच्‍छा ब्‍याज मिल रहा है. ज्‍यादातर बैंक लगभग 7% की दर से ब्‍याज दे रहे हैं जो विभिन्न अवधि की जमाओं पर लागू है तो किस बैंक में कितना ब्याज मिल रहा है?

प्रमुख बैंकों की एफडी पर ब्याज

क्‍या है स्‍पेशल एफडी?
स्‍पेशल एफडी सामान्‍य फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की तरह ही होती हैं.  बैंक सीमित अवधि में जमा आकर्षित करने के लिए इस तरह की योजनाएं लॉन्च करते हैं. सामान्य और स्पेशल एफडी में अंतर महज इतना होता है कि स्‍पेशल एफडी में आपको सामान्‍य से ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. ये अलग-अलग बैंकों के नियम और अवधि पर निर्भर करता है. कई बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सावधि जमा योजनाएं शुरू कीं है. इस समय देश में कई ऐसे बैंक हैं जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सावधि जमा योजनाएं पेश कर रहे हैं, उनमें आईडीबीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं.

Published - May 30, 2023, 03:50 IST