पेट्रोल-डीजल की कीमत हर साल बढ़ती जा रही है. तेल के बढ़ते दाम के साथ गाड़ी चलाने का खर्च भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पेट्रोल की इस बढ़ती महंगाई से बचने का कोई तरीका है? अपनी गाड़ी चलाना कम कर दें या पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भर हो जाएं? क्या करें?
इस स्थिति में आपके लिए फ्यूल क्रेडिट कार्ड उपयोगी साबित हो सकता है. फ्यूल क्रेडिट कार्ड का मतलब उन को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड से है जो तेल कंपनियां और बैंक मिलकर जारी करते हैं. इन कार्ड के साथ ग्राहक को फ्यूल सरचार्ज की छूट, कैशबैक, रिवार्ड पॉइंट, को-ब्रांडेड बेनेफिट्स जैसे तमाम फायदे मिलते हैं. बीपीसीएल एसबीआई क्रेडिट कार्ड, इंडियन ऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड, इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड जैसे कई फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जिनकी मदद से आपको ये फायदे मिलतें हैं.
क्या है फायदा?
फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से पेट्रोल-डीजल की खरीद पर पैसे बचाने में मदद मिलती है. इसके अलावा भी नॉन-फ्यूल स्पेंडिंग यानी फ्यूल की खरीद से इतर किए जाने वाले खर्च पर भी फायदे मिलते हैं. इनमें ऑनलाइन शॉपिंग करने पर मिलने वाला बेनेफिट, ट्रेन टिकट की बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज, सुपरमार्केट या डिपार्टमेंटल स्टोर्स में बिल पेमेंट, पार्टनर रेस्टोरेंट में बिलिंग पर डिस्काउंट जैसे फायदे शामिल हैं.
फीस के हिसाब से सुविधा
इसके अलावा इस तरह के क्रेडिट कार्ड स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ आते हैं जैसे कि रिवॉल्विंग क्रेडिट, इंटरेस्ट फ्री पीरियड, ईएमआई की सुविधा और जीरो लॉस्ट कार्ड लाइबिलिटी. हालांकि फायदों से हटकर देखें तो इन कार्ड्स के लिए एक शर्त ज्वाइनिंग और रीन्युअल फीस की है. फ्यूल क्रेडिट कार्ड के लिए आमतौर पर शून्य से लेकर 1,500 रुपए तक की ज्वाइनिंग फीस लगती है. जिन कार्ड्स के लिए ज्वाइनिंग फीस ज्यादा है, वहां फायदे भी ज्यादा हैं. इन फायदों में कॉम्पिलिमेंट्री लाउंज विजिट्स, गिफ्ट वाउचर्स वगैरह शामिल हैं.. रीन्युअल फीस सभी की एक जैसी है लेकिन अगर आप पिछले साल में 50,000 से 2 लाख रुपए तक खर्च कर चुके हैं, तो यह फीस नहीं देनी पड़ती.. फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स पर लगने वाला ब्याज प्रति महीने 3.25 से 3.40 फीसद के बीच होता है, लेकिन कुछ कार्ड में यह इससे अलग हो सकता है.
कुछ कार्ड्स के साथ ज्वाइनिंग फीस की एवज में रिवार्ड पॉइंट्स जैसे वेलकम गिफ्ट्स, फ्री वाउचर आदि मिलते हैं. कुछ कार्ड्स के साथ हर साल 50 लीटर फ्री फ्यूल जैसे बेनेफिट्स भी मिलते हैं.
एक बात ध्यान रखने वाली ये है कि चूंकि फ्यूल क्रेडिट कार्ड को-ब्रांडेड कार्ड हैं इसलिए इसका सबसे ज्यादा फायदा तभी होगा जब आप खास फ्यूल कंपनी के पेट्रोल पम्प से ही फ्यूल खरीदेंगे यानी उसके लॉयल कस्टमर होंगे. जैसे कि आपके पास अगर BPCL SBI Credit Card है तो Bharat Petroleum से ही पेट्रोल भरवाना होगा. वहीं IndianOil HDFC Credit Card है, तो Indian Oil से पेट्रोल खरीदने पर ज्यादा फायदा होगा. दूसरे पेट्रोल पंप से तेल खरीदने पर ट्रांजेक्शन शुल्क भी देना पड़ सकता है.