Financial Rules: अगर आपने पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश किया है और अभी तक अपने आधार से जुड़ी जानकारी अपडेट नहीं की है. तो इस काम को जल्द निपटा लीजीए. दरअसल 30 सिंतबर तक पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) जैसी पोस्ट ऑफिस जैसी छोटी बचत योजनाओं में आधार डिटेल्स अपडेट करना जरूरी. ऐसा न करने पर 1 अक्टूबर से आपका खाता फ्रीज हो सकता है. सिर्फ पोस्ट ऑफिस ही नहीं बल्कि पैसे से जुड़े कई कामों के लिए 30 सितंबर डेडलाइन है. इसका मतलब है कि 1 अक्टूबर से से आपकी जेब से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं. इन काम को न करने पर आपको भारी नुकसान उठा पड़ सकता है. तो जान लीजिए कि 1 अक्टूबर से कौन से वित्तीय नियम बदलने वाले हैं.
HDFC बैंक की स्पेशल FD
HDFC Bank FD interest rates: एचडीएफसी बैंक ने 29 मई, 2023 को अपने ग्राहकों के लिए उच्च ब्याज देने वाली की FD की शुरुआत की। इसके तहत, बैंक 35 महीनों वाली FD पर 7.20 फीसद ब्याज और 55 महीने वाली FD 7.25 फीसद ब्याज देता हैं. वरिष्ठ नागरिकों को समान शर्तों के साथ जमा पर अतिरिक्त 0.5% प्राप्त होगा. योजना के तहत, एक सीनियर सिटीजन को 35 महीने वाली FD पर 7.7 फीसद और 55 महीने में मेच्योर होने वाली एफडी पर 7.75 फीसद ब्याज मिलेगा.
छोटी योजनाओं में अपडेट करें आधार
30 सितंबर तक पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स् जैसे पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) आदि में निवेश करने वाले को 30 सितंबर 2023 तक पोस्ट ऑफिस या बैंक ब्रांच में जाकर आधार से जुड़ी जानकारी देनी होगी. ऐसा न करने पर 1 अक्टबर को आपके बचत स्कीम अकाउंट फ्रीज हो सकते हैं.
2000 रुपए का नोट
19 मई को RBI ने 2,000 रुपए के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. RBI के निर्देशानुसार 30 सितंबर तक 2000 के नोटों को बैंकों में जमा करने और बदलने की सुविधा दी गई है.
एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI ने वीकेयर नाम की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की थी. यह योजना जल्द बंद होने वाली है. अगर आप भी SBI वीकेयर स्कीम में करना चाहते हैं तो 30 सितंबर इस काम को निपटा लीजिए. इसके बाद यह स्पेशल FD नहीं खोल पाएंगे. SBI वीकेयर एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दिया जाता है.
IDBI अमृत महोत्सव एफडी (IDBI Amrit Mahotsav)
आईडीबीआई बैंक की अमृत महोत्सव एफडी में 30 सितंबर तक ही निवेश किया जा सकता है. अमृत महोत्सव एफडी के तहत 375 दिनों की FD खुलवाने पर बैंक 7.10 फीसद ब्याज देता है. समान अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों पर 7.60 फीसद ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 444 दिनों की एफडी के लिए आम लोगों को 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
नॉमिनी अपडेट
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड के लिए नॉमिनी फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 है. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सभी डीमैट, ट्रेडिंग और म्यूचुअल फंड अकाउंट के लिए नॉमिनी रखना अनिवार्य कर दिया है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पोर्टफोलियो फ्रीज हो जाएगा. इसके बाद आप म्यूचुअल फंड बेच नहीं पाएंगे.