पैसा बचाकर रखने के लिए सभी की पहली पसंद बैंक

बचत की जब भी बात आती है तो अधिकतर भारतीय बैंकों में ही अपना पैसा रखना पसंद करते हैं.

पैसा बचाकर रखने के लिए सभी की पहली पसंद बैंक

बचत की जब भी बात आती है तो अधिकतर भारतीय बैंकों में ही अपना पैसा रखना पसंद करते हैं. फिर चाहें अमीर हों, गरीब हों या फिर मिडल क्लास. पैसा बचाकर रखने के लिए सभी की पहली पसंद बैंक ही है. भारतीय परिवारों पर किए गए मनी9 के सर्वे से यह जानकारी निकलकर सामने आई है.

64 फीसद भारतीय परिवार को अपनी बचत बैंकों में रखना पसंद

सर्वे में पता चला है कि 64 फीसद भारतीय परिवार अपनी बचत को बैंकों में रखना पसंद करते हैं. और जैसे-जैसे कमाई बढ़ती जाती है वैसे-वैसे बचत को बैंकों में रखने वाले परिवारों की संख्या भी बढ़ती है. सर्वे बताता है कि 15 हजार रुपए से कम मासिक कमाई करने वाले 62 फीसद परिवारों ने बचत को सहेजने के लिए बैंकों को पहली पसंद मानते हैं. और हर महीने 50 हजार से ज्यादा कमाई वाले 87 फीसद परिवार अपनी बचत को बैंकों में रखते हैं.

यहां 82% परिवार बचत को बैंकों में रखना पसंद करते हैं

मनी 9 का सर्वे बताता है कि बैंकों में बचत को रखने के मामले में अधिकतर राज्यों के परिवार राष्ट्रीय औसत से ऊपर हैं. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 82 फीसद परिवार बचत को बैंकों में रखना पसंद करते हैं, इसके अलावा दिल्ली के 80 फीसद तथा हरियाणा और महाराष्ट्र के 74 फीसद परिवार बचत को बैंकों में रखते हैं. हालांकि इस मामले में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखंड की स्थिति राष्ट्रीय औसत से बहुत नीचे है. इन राज्यों के आधे परिवार भी बचत को बैंकों में नहीं रखते

देश में 70% भारतीय परिवारों ने बचत बचाकर रखी हुई है

हालांकि पूरे देश में हुए इस सर्वे से पता चला है कि देश में 70 फीसद भारतीय परिवारों ने बचत बचाकर रखी हुई है. बैंकों के अलावा बचत को सहेजने के लिए दूसरी पसंद पोस्ट ऑफिस है. इनके अलावा भारतीय परिवार बचत के लिए जीवन बीमा, सोना और गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों की लघु बचत योजनाओं को भी खरीदते हैं.

देशभर के बैंकों में कुल 172.9 लाख करोड़ रुपए का डिपॉजिट दर्ज

लेकिन हाल के दिनों में ब्याज दरों में हुई जोरदार बढ़ोतरी की वजह से बचत के अन्य विकल्पों के बजाय बैंकों में पैसा रखने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. 21 अक्टूबर को खत्म पखवाड़े के दौरान देशभर के बैंकों में कुल 172.9 लाख करोड़ रुपए का डिपॉजिट दर्ज किया गया है. पिछले साल के मुकाबले इसमें करीब 10 फीसद की ग्रोथ है. देश में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का जो सिलसिला बना हुआ है. उसे देखते हुए लग रहा है कि आने वाले दिनों में बैंकं में डिपॉजिट और बढ़ सकता है.

Published - November 11, 2022, 02:00 IST