HDFC Bank ने एफडी पर ब्याज दरें घटाईं

35 महीने और 55 महीने की एफडी पर ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वॉइंट की कटौती

HDFC Bank ने एफडी पर ब्याज दरें घटाईं

(Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

(Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

HDFC FD Interest Rates 2023: निजी क्षेत्र के बैंक HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. HDFC बैंक ने दो खास अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्याज दरों (FD Interest Rates) में कटौती कर दी है. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की 35 महीने और 55 महीने की एफडी पर ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की है. यह नई दरें 1 अक्टूबर 2023 से लागू हो चुकी हैं. बता दें कि बैंक अभी तक 35 महीने की एफडी पर 7.20 फीसद और 55 महीने की एफडी पर 7.25 फीसद ब्याज ऑफर कर रहा था. हालांकि नई दर लागू होने के बाद 35 महीने की एफडी पर 7.15 फीसद और 55 महीने की एफडी पर 7.20 फीसद ब्याज मिलेगा.

HDFC Bank के एफडी रेट्स
हालांकि HDFC Bank ने अन्य किसी भी अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है.
>7-29 दिन की अवधि की एफडी पर 3 फीसद ब्याज मिलेगा.
>30-45 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
>46 दिन से 6 महीने तक की एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है.
>6 महीने 1 दिन से लेकर 9 महीने तक की अवधि की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
>9 महीने एक दिन से लेकर 1 साल से कम तक की अवधि के लिए एफडी पर बैंक की तरफ से 6 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है.

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा अतिरिक्त ब्याज
आमतौर पर ज्यादातर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिक से ज्यादा ब्याज देते हैं. एचडीएफसी बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज ऑफर दे रहा है. यह ब्याज 3.50 फीसदी से 7.75 फीसदी तक है, जो 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए है. 35 महीने की स्पेशल एडिशन एफडी पर बैंक 7.60 फीसदी ब्याज दे रहा है, जबकि 55 महीनों की स्पेशल एडिशन एफडी पर 7.70 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

Published - October 4, 2023, 01:31 IST