बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्टूडेंट्स के लिए बॉब बीआरओ सेविंग्स अकाउंट लॉन्च किया है. ये 16 से 25 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये एक जीरो बैलेंस बचत खाता है, ऐसे में इसमें मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं है. अच्छी बात यह है कि इसमें छात्रों को कॉम्प्लिमेंटरी डेबिट कार्ड और कई और दूसरी सुविधाएं मिलेंगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटेल देनदारियों और एनआरआई व्यवसाय के महाप्रबंधक रवींद्र नेगी ने कहा कि बॉब बीआरओ बचत खाता युवा छात्रों को एक बैंकिंग कार्यक्रम तक पहुंच प्रदान करता है. यह उनकी खास जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है. इसे संचालित करना आसान और सीधा है. इसे जीरो बैलेंस में खुलवा सकते हैं और न्यूनतम अमाउंट रखने की कोई बाध्यता नहीं है. बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए आईआईटी बॉम्बे के वार्षिक छात्र उत्सव और एशिया के सबसे बड़े कॉलेज सांस्कृतिक उत्सव मूड इंडिगो (मूडी) के साथ विशेष बैंकिंग भागीदार के रूप में समझौता किया है.
बचत खाते की खासियत
– 16 से 25 वर्ष की आयु के स्टूडेंट्स के लिए है ये खाता
– खास ब्रांडों पर आकर्षक ऑफर के साथ लाइफटाइम फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड
– कॉम्प्लिमेंट्री के तौर पर घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग करने की सुविधा (2 प्रति तिमाही)
– 2 लाख रुपए तक का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर
– ऑटो स्वीप सुविधा का उपलब्ध होना
– डिजिटल चैनलों और शाखा के माध्यम से फ्री एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस/यूपीआई सेवा
– अनलिमिटेड फ्री चेक बुक
– फ्री एसएमएस/ईमेल अलर्ट
– डीमैट एएमसी में 100% तक की छूट
– जीरो प्रोसेसिंग शुल्क के साथ शिक्षा ऋण पर रियायती ब्याज दर
– विशेष क्रेडिट कार्ड ऑफर