इस बैंक की सेविंग अकाउंट पर मिल रहा 7.5% ब्याज

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 लाख से ज्यादा और 20 लाख रुपए तक के जमा पर सालाना 7.25 फीसद ब्याज देगा.

इस बैंक की सेविंग अकाउंट पर मिल रहा 7.5% ब्याज

बैंक (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

बैंक (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने कहा है कि वह 20 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ तक के जमा पर 7.50 फीसद का ब्याज देगा. इसके अलावा बैंक 5 लाख से ज्यादा और 20 लाख रुपए तक के जमा पर सालाना 7.25 फीसद ब्याज देगा. यूनिटी बैंक 1 लाख तक के जमा पर सालाना 6 फीसद और 1 लाख से 5 लाख रुपए तक के जमा पर सालाना 7 फीसद ब्याज दे रहा है. 5 करोड़ से ज्यादा राशि जमा करने वालों को हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स को बैंक की ओर से सालाना 7.75 फीसद ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

यूनिटी बैंक 1 लाख तक के जमा पर सालाना 6 फीसद और 1 लाख से 5 लाख रुपए तक के जमा पर सालाना 7 फीसद ब्याज दे रहा है. 5 करोड़ से ज्यादा राशि जमा करने वालों को हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स कहते हैं. बैंक HNI को सालाना 7.75 फीसद ब्याज देता है जिसका मासिक भुगतान किया जाता है.

सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरें कुछ इस प्रकार है:

  • 1 लाख रुपये तक: 6.00 फीसद
  • 1 लाख से 5 लाख रुपये तक: 7.00 फीसद
  • 5 लाख से 20 लाख रुपये तक: 7.25 फीसद
  • 20 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक: 7.50 फीसद
  • 5 करोड़ रुपये: 7.75 फीसद

FD पर ब्याज बढ़ाया
यूनिटी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी अपनी ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक 1001 दिन की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.5 फीसद और सामान्य नागरिकों को 9 फीसद का ब्याज दे रहा है.

बैंक अलग-अलग दिनों की FD पर सामान्य नागरिकों अलग-अलग ब्याज दे रहा है.

7 – 14 दिन: 4.50 फीसद
15 – 45 दिन: 4.75 फीसद
46 – 60 दिन: 5.25 फीसद
61 – 90 दिन: 5.50 फीसद
91 – 164 दिन: 5.75 फीसद
165 दिन – 6 महीने: 5.75 फीसद
6 महीने – 201 दिन: 8.75 फीसद
202 – 364 दिन: 6.75 फीसद
1 वर्ष: 7.35 फीसद
1 वर्ष 1 दिन: 7.35 फीसद
1 वर्ष 1 दिन – 500 दिन: 7.35 फीसद
501 दिन: 8.75 फीसद
502 दिन – 18 महीने: 7.35 फीसद
18 महीने – 700 दिन: 7.40 फीसद
701 दिन: 8.95 फीसद
702 दिन – 1000 दिन: 7.40 फीसद
1001 दिन: 9.00 फीसद
1002 दिन – 3 वर्ष: 7.65 फीसद
3 वर्ष – 5 वर्ष: 7.65 फीसद
5 वर्ष – 10 वर्ष: 7.00 फीसद

बैंक इन सभी FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसद ज्यादा ब्याज दे रहा है.

Published - January 23, 2024, 08:00 IST