इस सरकारी बैंक ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न

बैंक ने इससे पहले 12 मई 2023 को अपनी एफडी दरों में संशोधन किया था

इस सरकारी बैंक ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न

FDs pic: tv9 bharatvarsh

FDs pic: tv9 bharatvarsh

Bank of Baroda FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दिया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर 50 आधार अंक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई एफडी दरें 9 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हो गई हैं. इसके बाद, बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.25 फ़साद तक ब्याज मिल रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 7.75 फीसद तक ब्याज मिल रहा है. बैंक ने इससे पहले 12 मई 2023 को अपनी एफडी दरों में संशोधन किया था.

आरबीआई के फैसले का असर
गौरतलब है कि केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) में लगातार चौथी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी रेपो रेट की दर 6.50 फीसद ही है. केंद्रीय बैंक के इस फैसले का फायदा आम लोगों को मिलने लगा है. त्योहारी सीजन के दौरान बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिटर्स को अब पहले से ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका मिल रहा है. आरबीआई के इस फैसले का असर बैंक एफडी पर दिखने लगा है. सरकारी क्षेत्र के बैंक बीओबी यानी बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है.

किस एफडी पर कितना मिलेगा ब्याज दर?
बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी की नई दरों के तहत अब 7 दिनों से 14 दिनों की एफडी पर 3% ब्याज दर मिलेगा. 15 दिनों से 45 दिनों के लिए की गई एफडी के लिए ब्याज दर 50 आधार अंक बढ़कर 3.5% कर दी गई है. 46 दिन से 180 दिनों की एफडी पर ब्याज 4.5% से 5% कर दिया गया है. वहीं, 181 दिन से 210 दिन की एफडी पर ब्याज दर 25 आधार अंक यानी 5.25% से बढ़ाकर 5.50% कर दिया गया है. इसके अलावा 211 दिनों से 270 दिनों की एफडी पर अब 25 आधार अंक यानी 5.75% से बढ़ाकर 6% कर दिया गया है.

बैंक ने दो साल तक की अवधी में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% की ब्याज दर देना जारी रखा है. हालांकि अगले दो साल और तीन साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 20 आधार अंकों तक बढ़ा दी है. यानी अब इस एफडी के निवेशकों के लिए ब्याज दरें 7.05% से बढ़ाकर 7.25% तक कर दी गई हैं. वहीं, बैंक 3 साल और 10 साल तक की अवधि के लिए की गई एफडी पर ब्याज दर 6.50% मिलेगा.

Published - October 10, 2023, 12:19 IST