फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ऊंची ब्याज दरों का दौर अब खत्म होने वाला है. पीएनबी, एक्सिस और आईसीआईसीआई जैसे कई बड़े बैंकों ने एफडी की दरों में कटौती करनी शुरू कर दी है. अन्य बैंक भी इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. इस समय एफडी के ऐसे कई विकल्प हैं जिनमें निवेशकों को आकर्षक रिटर्न मिल रहा है. ऐसी ही एक स्कीम है बजाज फाइनेंस की एफडी. इसमें ग्राहकों को सालाना 8.6 फीसद तक का ब्याज मिल रहा है. इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर मनचाही अवधि के लिए निवेश की सुविधा मिल रही है. ऐसे में अगर आप भी अपने पैसे को इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो इसकी खास बातें जानना जरूरी है.
आकर्षक रिटर्न
बजाज फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बैंकों की तुलना में करीब दो फीसद तक ज्यादा ब्याज दे रही है. सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक तीन साल से पांच साल तक की एफडी पर 6.50 से 6.75 फीसद तक का ब्याज दे रहे हैं. जबकि बजाज फाइनेंस सालाना 7.11 से 8.60 फीसद तक का ब्याज ऑफर कर रही है. ब्याज की दर अवधि और ग्राहक की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग है.
अपनी मर्जी से चुनें अवधि
बजाज फाइनेंस 12 महीने से लेकर पांच साल तक के लिए एफडी का विकल्प दे रही है. इसमें आप अधिकतम समय के लिए निवेश कर सबसे ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं. निवेशक अपनी जरूरतों और वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर निवेश की अवधि चुन सकते हैं.
लोन की सुविधा
यदि किसी निवेशक को पैसों की जरूरत पड़ती है तो वे अपनी एफडी पर फाइनेंस कंपनी की आसान शर्तों पर लोन ले सकते हैं. कंपनी निवेश की 75 फीसद तक लोन मुहैया करा देती है.
सुरक्षा के लिहाज से भरोसेमंद
बजाज फाइनेंस की एफडी सुरक्षा के लिहाज से बेहतर मानी जा रही है. इसे उच्चतम क्रेडिट रेटिंग मिली हुई है इसलिए इसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक माना जा सकता है. इस एफडी को क्रिसिल ने AAA, स्टेबल और इक्रा (ICRA) की ओर AAA (स्टेबल) रेटिंग दी गई है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर जितेन्द्र सोलंकी कहते हैं कि जिन लोगों के पास सरप्लस फंड हैं वह बजाज फाइनेंस की एफडी में लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. आने वाले दिनों में ब्याज दरों में गिरावट का रुख शुरू होने वाला है. ऐेसे में लंबी अवधि में ऊंची ब्याज दरों का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें यह निवेश बैंक एफडी की तरह सुरक्षित नहीं है. बैंक के डूबने पर आरबीआई की ओर से पांच लाख रुपए तक का बीमा कवर मुहैया कराया जाता है लेकिन कॉरपोरेट एफडी में इस तरह की सुविधा नहीं है. इसलिए कॉरपोरेट एफडी पूरी रकम निवेश न करें.