अटल योजना में मिल सकती है ज्यादा पेंशन, ये है वजह

योजना को बढ़ावा देगी सरकार, इस वित्त वर्ष में 1.34 करोड़ नए खाते खोलने का लक्ष्य

अटल योजना में मिल सकती है ज्यादा पेंशन, ये है वजह

अगर आप अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार इस योजना (Atal Pension Yojana) को बढ़ावा देने की योजना बना रही है. पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा है नियामक का उद्देश्य इस योजना के तहत नामांकन को बढ़ाना है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इस मामले में अच्छा काम कर रहे हैं. एपीवाई के फंड पर आकर्षक रिटर्न हासिल हुआ है. इससे पेंशन की राशि बेहतर हो सकती है.

अटल पेंशन योजना के लिए लक्ष्य

अटल पेंशन योजना भारत सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली एक ख़ास पेंशन योजना है. इस योजना में निवेश करने पर आपको रिटायर्मेंट के बाद हर महीने निश्चित इनकम होगी. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana Benefits) के फिलहाल लगभग 5.3 करोड़ ग्राहक हैं. इस वित्त वर्ष के लिए एपीवाई नामांकन का लक्ष्य 1.3 करोड़ तय किया गया है जबकि 2022 में इसमें 1.2 करोड़ नामांकन हुए थे. एपीवाई में नामांकन में इस साल करीब 20 फीसद से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई है. अब तक अटल पेंशन योजना में प्रबंधन के अंतर्गत कुल परिसंपत्ति (एयूएम) 27,200 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इस योजना के शुरू होने के बाद से अब तक इसने करोब नौ फीसद का रिटर्न हासिल किया है जो तमाम लघु बचत योजनाओं की तुलना में काफी बेहतर है. ऐसे में निवेशकों को ज्यादा पेंशन मिल सकती है.

गारंटीड पेंशन योजना पर विचार

मोहंती का कहना है कि पीएफआरडीए ऐसी पेंशन स्कीम लाने की तैयारी कर रहा है जिसमें निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके और उसमें गारंटीड रिटर्न की सुविधा हो. विभाग ने इसमें कुछ प्रगति भी की है. यह योजना कैसी होगी, इस बारे में जल्द घोषणा की जाएगी. सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रणाली की समीक्षा पर दीपक मोहंती ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा. लेकिन एनपीएस के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों के पेंशन के लाभों में सुधार के लिए संशोधन का सुझाव दिया जाएगा.

Published - June 9, 2023, 06:56 IST