AXIS-HDFC समेत 4 बैंकों ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा 8% तक इंटरेस्ट

कर्नाटक बैंक के ग्राहक 375 दिन की FD पर 7.4 फीसद का ब्याज कमा सकते हैं.

AXIS-HDFC समेत 4 बैंकों ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा 8% तक इंटरेस्ट

देश के प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, कर्नाटक बैंक और करूर वैश्य बैंक ने अपनी FD पर ब्याज दरों को संशोधित किया है. बैंक ने यह संशोधन 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर किया है. वहीं HDFC बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ तक की FD पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. ब्याज दरों में संशोधन के बाद ग्राहक इन बैंकों की FD पर 8 फीसद तक का ब्याज कमा सकते हैं. कर्नाटक बैंक 444 दिन की FD पर सबसे ज्यादा 8 फीसद का ब्याज दे रहा है. एक्सिस बैंक भी अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा 7.20 फीसद का ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों 7.85 फीसद तक का ब्याज कमा सकते हैं.

भारतीय करूर वैश्य बैंक की नवीनतम एफडी दरें

करूर वैश्य बैंक 7 दिन से 91 दिन से 180 दिन की FD पर 6 फीसद का ब्याज दे रहा है. बैंक 181 दिन से 270 दिन की FD पर 6.25 फीसद और 271 दिन से 332 दिन की FD पर 6.5 फीसद का ब्याज दे रहा है. ग्राहक 333 दिन की FD 7.4 फीसद और 444 दिन की FD पर 7.5 फीसद ब्याज कमाया जा सकता है. बैंक 445 दिन से तक की FD पर 7 फीसद का ब्याज दे रहा है. करूर वैश्य बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 333 दिन की FD पर सबसे ज्यादा 7.8 फीसद का ब्याज दे रहा है.

कर्नाटक बैंक की नवीनतम एफडी दरें

कर्नाटक बैंक 91 दिन से 179 दिन की FD पर 5.25 फीसद का ब्याज दे रहा है. 180 दिन से 269 दिन के बीच पूरी होने वाली FDs पर 6 फीसद की ब्याज दर लागू होगी. 270 दिन से 1 साल से कम समय में खत्म होने वाली FD पर बैंक 6.5 फीसद और 1 साल से 2 साल तक की FD पर बैंक 7.1 फीसद का ब्याज दे रहा है.

कर्नाटक बैंक के ग्राहक 375 दिन की FD पर 7.4 फीसद का ब्याज कमा सकते हैं. बैंक की ओर से ग्राहकों को 444 दिन की FD पर 7.25 फीसद की ब्याज दर मुहैया कराई जा रही है. कर्नाटक बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा 375 दिन की FD पर 7.8 फीसद का ब्याज दिया जा रहा है.

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए 17 महीने से 18 महीने से कम की एफडी पर ब्याज दरों 7.10 फीसद से बढ़ाकर से 7.20 फीसद कर दिया है. एक्सिस बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3 फीसद से 7.10 फीसद के बीच ब्याज दे रहा है.

HDFC बैंक

HDFC बैंक ने घरेलू, एनआरओ, एनआरई ग्राहकों के लिए 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की बल्क FD की ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक सामान्य ग्राहकों को 4.75 फीसद से 7.40 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 5.25 फीसद से 7.90 फीसद तक का ब्याज दे रहा है. बैंक सबसे ज्यादा ब्याज एक साल से लेकर 15 महीने से कम की अवधि पर दे रहा है. HDFC बैंक 1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 7.40 फीसद का ब्याज दे रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि पर 7.90 फीसद का ब्याज मिलेगा.

Published - February 5, 2024, 03:46 IST