रिटायरमेंट के लिए कैसे जमा करें पैसे? देखें VIDEO और समझें फंड बनाने का तरीका

Retirement- अटल पेशन योजना और नेशनल पेंशन स्कीम (NPS). अटल पेंशन योजना (APY) उन लोगों के लिए अच्छा विकलप हैं जो कम बचत कर पाते हैं.

Retirement, Investment options, Retired benefits, How to save money, Arnav Pandya Chat

Money 9 के Wallet Survey ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए. रिटायरमेंट (Retirement) के सवाल पर 73% लोग ने बताया कि उन्होंने रिटायरमेंट (Retirement) कि लिए कोई निवेश नहीं किया है. एक ठोस पेंशन प्लानिंग (Pension Planning) की कमी आगे जाकर महंगी पड़ सकती है. आप सोचकर बैठे हों कि रिटायरमेंट के बाद मेरी जरूरतें कम हो जाएंगी. लेकिन, ये भी ध्यान रहे कि हर महीने आपको सैलरी नहीं मिल रही होगी और बढ़ती महंगाई आपके पैसो की वैल्यू को कम कर देगा. इसलिए जरूरी है कि रिटायरमेंट के लिए निवेश करना जितनी जल्दी शुरू करें उतना अच्छा.

अटल पेंशन योजना (APY) Vs नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)
पेंशन की दो सरकारी स्कीम है- अटल पेशन योजना और नेशनल पेंशन स्कीम (NPS). अटल पेंशन योजना (APY) उन लोगों के लिए अच्छा विकलप हैं जो कम बचत कर पाते हैं. अगर 20 साल की उम्र है और 40साल तक आप निवेश करना चाहते हैं तो 50 रुपए हर महीने की पेमेंट आपको 1000 रुपए की पेंशन दिलवा सकती है. वहीं अगर आप 248 रुपए तक कॉन्ट्रीब्यूट कर लें तो 5000 रुपए तक की पेंशन मिल सकती है. NPS के जरिए आप अगर पेंशन के लिए निवेश करेंग तो 60 साल की उम्र में कुल जमा राशि का 60 परसेंट बतौर लंपसम ले पाएंगे और बाकि 40 परसेंट पेंशन की तरह मिलेगी. Moneyeduschool के फाउंडर अर्णव पांड्या के मुताबिक, क्योंकि NPS में 60 साल की उम्र तक पैसे विड्रॉ नहीं करने देता इसलिए जबरदस्ती ही सही लेकिन रिटायरमेंट के लिए लोग बचत कर लेते हैं.

क्या रिटायरमेंट के लिए MF में निवेश करना चाहिए ?

इन दो स्कीम के अलावा म्यूचुअल फंड भी रिटायरमेंट के लिए पैसे जुटाने का अच्छा माध्यम है. आप इक्विटी, डेट या डायवर्सिफाइड फंड में नियमित निवेश से पैसे इकठ्ठा कर सकते हैं. अर्णव पांड्या के मुताबिक, अगर आप खुद से फंड सेलेक्शन नहीं कर सकते तो कई रिटयरमेंट फंड्स भी हैं जैसे कि – Axis Retirement Savings Fund, HDFC Retirement Savings Hybrid, ICICI Pru Retirement Hybrid जो आपको शेयर बाजा़र का रिटर्न कमाने का मौका देते हैं. इनमें SIP या लंपसम दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है. और विड्रॉ करते वक्त भी दोनों ऑप्शन रहते हैं कि आप चाहो तो एकमुश्त रकम निकाले या सिस्टेमैटिकली विड्रॉल करें.

Moneyeduschool के फाउंडर अर्णव पांड्या के साथ समझिए कैसे चुनें सहीं पेशन प्लान-

Published - March 16, 2021, 03:48 IST