वो नौ चीजें जो आपको रिटायरमेंट पर मिले पैसों के साथ नहीं करनी चाहिए

Retirement Funds: रिटायरमेंट पर मिली रकम का सही निवेश और मैनेजमेंट जरूरी है. इस रकम को ऐसी स्कीमों में लगाने से बचा जाना चाहिए जहां जोखिम हो

Retirement Scheme, atal pension yojna, senior citizen saving scheme, pradhanmantri vay vandana, benefits, tax

Picture: Pixabay, अटल पेंशन योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश कर चिंता मुक्‍त हो सकते हैं.

Picture: Pixabay, अटल पेंशन योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश कर चिंता मुक्‍त हो सकते हैं.

यदि आप दशकों की नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं, तो वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आपको मिलने वाले रिटायरमेंट फंड (Retirement funds) का ख्याल रखना चाहिए. इसकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, जिसे अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. कोलकाता स्थित प्रमुख निवेश सलाहकार अमिताभ गुहा सरकार ने नौ सिद्धांतों को सूचीबद्ध किया है, जिसमें कहा है कि रिटायरमेंट के बाद मिलने फंड (retirement funds) के साथ ज्‍यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किए जाना चाहिए.

ये हैं वे नौ सिद्धांत

– आकर्षक लगने वाली जोखिम से भरी, अज्ञात और संदिग्ध योजनाओं में निवेश नहीं करना चाहिए. बहुत से लोग इस जाल में फंस गए हैं और कड़ी मेहनत की कमाई खो दी है. पोंजी स्कीमों और कई तरह की जालसाज कंपनियों के कुछ हाई-प्रोफाइल उदाहरण हैं, जिन्होंने लाखों लोगों के जीवन को बर्बाद कर दिया.

– उस व्यवसाय में निवेश न करें जिसे आपने कभी संभाला नहीं है या उसकी पूरी तरह से जानकारी नहीं है. दोस्त, रिश्तेदार या परिचित आपको हाई-रिटर्न के वादे के साथ लुभाएंगे, लेकिन हर व्यवसाय में अनिश्चितता होती है. अगर आप इसकी समझ नहीं रखते तो इनमें निवेश के बाद आपकी रकम डूब सकती है.

– अपनी सारी आय खर्च ना करें. यदि राशि छोटी है, तो भी नियमित रूप से बचत करें जैसा कि आप अपनी सर्विस के दौरान करते थे.

– नियमित बचत आपकी उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपकी जरूरतों का ध्यान रखने में मदद करेगी.

– सिर्फ अपने निवेश एजेंट की सलाह पर योजना न बनाएं

– मौखिक गारंटी या अनौपचारिक वादों के आधार पर किसी योजना में निवेश न करें.

– पीपीएफ का एक अकाउंट है, तो उसे बंद न करें. सेवानिवृत्ति के बाद भी टैक्स बचाने के लिए इस खाते में बचत करें और टैक्स-फ्री ब्याज अर्जित करना जारी रखें. यह सबसे अच्छा गारंटी रिटर्न देने वाली योजना है, जो पूरी तरह से टैक्स-फ्री है.

– अपना सारा पैसा किसी भी एक स्कीम में न डालें. अपने बचत बैंक खाते में एक बड़ी राशि न रखें. इससे आपका पैसा व्‍यर्थ रहेगा, क्योंकि उसमें ब्याज की दर बहुत कम है.

– कोई भी पासवर्ड, पिन या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें.

ये भी पढ़ें : क्या 5G टेस्टिंग के कारण आई COVID-19 की दूसरी लहर? दूरसंचार विभाग ने दिया बड़ा बयान

Published - May 14, 2021, 12:30 IST