हाल के दिन मों नेशनल पेंशन सिस्टम की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ा है. NPS के जरिए ना सिर्फ रिटायरमेंट प्लानिंग, रेगुलर पेंशन और टैक्स बचत में मदद मिलती है बल्कि, इसके जरिए निवेश पर मार्केट से जुड़े बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. NPS के जरिए निवेश पर जमा रकम को रिटायरमेंट पर ही निकाला जा सकता है. रिटायरमेंट पर जमा रकम का 60 फीसदी एकमुश्त निकाल सकते हैं और 40 फीसदी का एन्युटी प्लान खरीदना होता है जिसके जरिए पेंशन मिलता है.
NPS निवेश को पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलप्मेंट अथॉरिटी मैनेज करता है. PFRDA के तहत कई पेंशन फंड मैनेजर्स हैं जो ये निवेश मैनेज करते हैं. NPS में कई तरह की इंटरमीडियरी शामिल हैं इसलिए इस निवेश पर आपको कितना चार्ज देना पड़ेगा ये समझना जरूरी है.
इसमें पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (POP), CRA, पेंशन फंड मैनेजर, कस्टोडिन, NPS ट्रस्ट शामिल हैं जो अलग-अलग सर्विसेस मुहैया कराते हैं. हरेक इंटरमीडियरी के लिए PFRDA ने चार्ज स्ट्रक्चर तय किया हुआ है. इसके अतिरिक्त उनपर GST भी लगता है.
POP चार्जेस सीधे ग्राहक से ही वसूले जाते हैं. ये बतौर चार्ज उनसे सीधा लिया जा सकता है या फिर उनके निवेश रकम से इस चार्च को काटा जा सकता है.
NPS खाता खुलवाने पर 200 रुपये का चार्ज लगता है. इसके अलावा कंट्रिब्यूशन की प्रोसेसिंग पर 0.25 फीसदी का चार्ज लगता है – कम से कम 20 रुपये और अधिकतम 25,000 रुपये.
नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग के 20 रुपये चार्ज किए जाते हैं.
6 महीने से ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर को सालाना 50 रुपये चार्ज लगता है.
सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी यानी CRA की तरफ से भी कुछ चार्ज लगाए जाते हैं. ये चार्ज तिमाही आधार पर ग्राहक के NPS खाते से युनिट कैंसल करके रिकवर किए जाते हैं.
PRAN (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) जनरेट करने के केफिनटेक CRA (KFintech CRA) 39.36 रुपये और NSDL 40 रुपये. NPS खाता खोलने पर PRAN जनरेट होता है. ई-प्रान (ePRAN) चुनने पर ये चार्जेस थोड़े कम लगते हैं.
एनुअल मेंटेनेंस के तौर पर KFintech CRA 57.63 रुपये और NSDL 95 रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग के तौर पर KFintech CRA 3.36 रुपये फीस लेता है और NSDL 3.75 रुपये.
कई और इंटरमीडियरीज के भी चार्ज NPS में शामिल होते हैं. इसमें पेंशन फंड मैनेजर बतौर इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस 0.01 फीसदी चार्ज करता है, कस्टोडियन फीस 0.0032 फीसदी चार्ज लगता है और NPS ट्रस्ट रिइंबर्समेंट एक्सपेंस के तौर पर 0.005 फीसदी चार्ज लगता है.
इसके अतिरिक्त, आप NPS पेमेंट कैसे करते हैं उस हिसाब से और चार्ज लग सकते हैं. जैसे, नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट पर साढ़े तीन रुपये और क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट पर रकम का 0.85 फीसदी चार्ज कटता है. हालांकि, UPI और रुपे डेबिट कार्ड से पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगता.
21 मई 2021 तक के आकंड़ों के मुताबिक PFRDA का कुल सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 4.28 करोड़ हो गया है. NPS सब्सक्रिप्शन में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. NPS में सरकारी क्षेत्र में कार्यरत 74.10 लाख कर्मचारी जुड़े हैं जबकि गैर-सरकारी सेक्टर से 28.37 लाख लोगों ने NPS में खाता खुलवाया है.