पत्नी के नाम पर खुलवाएं NPS अकाउंट, हर महीने होगी 44,793 रुपए की गारंटीड इनकम

National Pension System key benefits: आप अपनी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खुलवा सकते हैं. अपनी सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं.

What are the types of NPS accounts? Know how to open account online

NPS के तहत इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है.

NPS के तहत इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है.

National Pension System: नौकरी करने वाले ज्यादातर लोग अपने परिवार के भविष्य के लिए निवेश करते हैं, लेकिन फिर भी खर्च पूरे नहीं होते. मोदी सरकार की एक ऐसी स्कीम है, जिससे आपकी पत्नी भी इनकम कर सकती हैं. इस स्कीम में पत्नी के नाम पर अकाउंट खुलवाकर आप उन्हें आत्मनिर्भर बना सकते हैं. सरकारी स्कीम में गारंटीड इकनम होगी और पत्नी भविष्य में किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी.

अपनी पत्नी के नाम पर आप न्‍यू पेंशन स्कीम (NPS) अकाउंट खोल सकते हैं. NPS अकाउंट आपकी वाइफ को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्‍त रकम देगा. साथ ही हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी. NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी वाइफ को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी. इससे आपकी वाइफ 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी.

खुलवाएं NPS अकाउंट
आप अपनी पत्नी के नाम पर न्‍यू पेंशन सिस्‍टम (National Pension System) अकाउंट खुलवा सकते हैं. अपनी सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं. आप 1,000 रुपए से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्‍योर हो जाता है. नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक NPS अकाउंट चलाते रहें.

5000 का हर महीने निवेश तैयार करेगा ₹1.14 करोड़ का फंड
उदाहरण से समझिए- आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं. अगर उनको निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए होंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपए मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपए के आसपास पेंशन मिलने लगेगी. यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी.

कितनी मिलेगी एकमुश्त रकम और कितनी पेंशन
– उम्र-30 साल
– निवेश की कुल अवधि-30 साल
– मंथली कंट्रीब्यूशन-5,000 रुपए
– निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10 फीसदी
– कुल पेंशन फंड-1,11,98,471 रुपए मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं.
– 44,79,388 रुपए एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम.
– 67,19,083 रुपए अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी
– मंथली पेंशन- 44,793 रुपए.

फंड मैनेजर करते हैं अकाउंट मैनेजमेंट
Nation Pension system केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है. इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं. केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है. ऐसे में NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. हालांकि, इस स्कीम के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. फाइनेंशियल प्लानर्स के मुताबिक, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

Published - March 20, 2021, 01:44 IST