हर रोज 166 रुपये का निवेश 60 की उम्र में बना सकता है आपको करोड़पति, जानिए क्या है ये स्कीम

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक ऐसा ही ऑप्शन है जहां आप अपने तरीके से पैसों को निवेश कर सकते हैं. ये एक मार्केट लिंक्ड सरकारी इंस्ट्रूमेंट है.

liquid fund vs Bank FD: where should you invest for emergency?

लिक्विड फंड ने 1 साल में 3-4%  के बीच और 5 साल में 5% के करीब रिटर्न दिया है.

लिक्विड फंड ने 1 साल में 3-4%  के बीच और 5 साल में 5% के करीब रिटर्न दिया है.

क्या आप उम्र के 30वें पड़ाव में चल रहे हैं, लेकिन आपने अभी तक रिटायरमेंट के लिए कोई प्लानिंग नहीं की है? भले ही आप इस मामले में पीछे छूट गए हों, लेकिन अभी भी आपके पास कई बढ़िया विकल्प मौजूद हैं.

NPS में निवेश

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक ऐसा ही ऑप्शन है जहां आप अपने तरीके से पैसों को निवेश कर सकते हैं. ये एक मार्केट लिंक्ड सरकारी इंस्ट्रूमेंट है.

अगर आप हर रोज 166 रुपये का निवेश करते हैं तो ये रकम हर महीने 5,000 रुपये बैठती है. इससे आप 60 साल की रिटायरमेंट की उम्र में एक बढ़िया पूंजी तैयार कर सकते हैं.

मान लीजिए कि 30 साल का कोई शख्स रिटायरमेंट के लिए बचत करने की सोचता है. हर महीने 5,000 रुपये का निवेश आपको 60 साल की उम्र में करोड़पति बना सकता है. साथ ही आप अपनी बाकी की जिंदगी में 23,000 रुपये महीने की पेंशन भी पा सकते हैं.

आपको इन स्टेप्स पर चलना होगा.

कंपाउंडिंग की ताकत

हम एक्टिव मोड में NPS में निवेश पर विचार कर रहे हैं. इसमें आपके निवेश का 70 फीसदी हिस्सा इक्विटी में जाएगा, जबकि 15 फीसदी कॉरपोरेट बॉन्ड्स में और बकाया 15 फीसदी सरकारी बॉन्ड में लगेगा.

NPS कैलकुलेटर से पता चलता है कि 30 साल की उम्र से अगर आप हर महीने 5,000 रुपये इसमें लगाते हैं तो आप इसमें 18 लाख रुपये जमा करेंगे.

अगर हम बेहद कंजर्वेटिव तरीके से भी देखें तो भी इस पैसे पर 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है. अगर NPS के ट्रेंड के हिसाब े देखें तो इसमें 12 फीसदी रिटर्न मिलेगा.

दोनों स्थितियों में कितना रिटर्न मिलेगा?

खराब हालात यानी 10 फीसदी रिटर्न के तौर पर देखें तो भी आपको 60 साल की उम्र में इससे 1.14 करोड़ रुपये मिलते हैं.

इस रकम में से 60% या 68 लाख रुपये आपको तुरंत मिल जाते हैं, जबकि बकाया 46 लाख रुपये आपको मंथली पेंशन के रूप में मिलते हैं और ये रकम 22,850 रुपये महीना बैठती है.

दूसरी ओर, अगर ये रिटर्न 12 फीसदी का रहता है तो आपको 60 साल की उम्र में 1.75 करोड़ रुपये मिलेंगे.

इस मामले में आप 1.05 करोड़ रुपये तुरंत निकाल सकते  हैं, जबकि 71 लाख रुपये आपको 35,350 रुपये महीने पेंशन के तौर पर मिलते हैं.

निष्कर्ष

टैक्स बेनेफिट्स और अपनी मर्जी से पैसे लगाने की सहूलियत NPS को एक बढ़िया रिटायरमेंट प्रोडक्ट बनाती है. अगर आप देरी से भी निवेश शुरू कर रहे हैं तो भी NPS से संकोच करने की जरूरत नहीं है. इसमें आपको बढ़िया रिटर्न मिलता है.

कोलकाता के फाइनेंशियल एडवाइजर नीलोत्पल बनर्जी कहते हैं, “NPS मार्केट से लिंक होता है और इसमें ऊंचे रिटर्न मिलते हैं. मैं अपने क्लाइंट्स को हमेशा सलाह देता हूं कि वे पहले NPS में निवेश करें और इसके बाद PPF में जाएं. ऐसे में अगर आप देरी से निवेश शुरू कर रहे हैं तो MF को छोड़कर इससे अच्छा रिटर्न आपको कहीं नहीं मिलेगा.”

वे कहते हैं, “अगर आप जल्दी निवेश शुरू करते हैं तो 60 साल की उम्र में आपसे ज्यादा खुश कोई नहीं होगा.”

Published - May 24, 2021, 02:58 IST