हर महीने मिलेगी 5 हजार रुपए पेंशन बस खर्च करने होंगे 210 रुपए, जानिए कैसे

Atal pension yojana- साल 2020-21 में अब तक 52 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर जुड़े. 60 के बाद भी ठाठ से रहना है तो स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

atal pension yojna, pension, online or offline apply, bank, post office

प्रीमियम भुगतान आपके कुल आय से हटा दिया जाता है याने की उस पर टैक्स नहीं लगता। ये लाभ धारा 80 C के तहत डेढ़ लाख के भुगतान पर मिल रही छूट के अलावा है

प्रीमियम भुगतान आपके कुल आय से हटा दिया जाता है याने की उस पर टैक्स नहीं लगता। ये लाभ धारा 80 C के तहत डेढ़ लाख के भुगतान पर मिल रही छूट के अलावा है

Atal Pension Yojana: अगर आपको रिटायरमेंट की चिंता है तो उसके लिए सरकारी स्कीम आपकी मदद करेंगी. इसमें आप हर महीने थोड़ी राशि निवेश करके अपने रिटायरमेंट की तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए लोगों को अटल पेंशन योजना बहुत रास आ रही है. इससे अब तक 2.75 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. साल 2020-21 में ही इससे अब तक 52 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं. मतलब अगर 60 के बाद भी ठाठ से रहना है तो इन सरकारी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. दरअसल, सरकार की कई गारंटी पेंशन स्कीम (Pension Schemes) हैं. इससे जुड़कर आप 60 की उम्र के बाद एक निश्चित राशि हर महीने पेंशन (Pension) के तौर मिलती रहेगी.

उम्र और मंथली पेंशन की पसंद पर सब्सक्रिप्शन
अटल पेंशन योजना के तहत रिटायरमेंट कोष में योगदान के रूप में एक पूर्व तय राशि ग्राहक के बैंक खाते से काट ली जाती है. अंशदाता की उम्र और मंथली पेंशन की पसंद आदि पर योगदान की मात्रा अलग होती है.

कौन ले सकता है स्कीम?
इसमें 18-40 साल के उम्र के लोग अटल पेंशन योजना में नॉमिनेशन करा सकते हैं. आवेदक के पास बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है. हर ग्राहक के पास केवल एक अटल पेंशन अकाउंट हो सकता है.

कितनी मिलेगी पेंशन?
अटल पेंशन योजना के तहत वर्तमान अटल पेंशन योजना पांच तय मासिक पेंशन ऑप्शन प्रदान करती है. इसमें आपको 60 साल की उम्र में 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 और 5000 रुपये तक मंथली पेंशन मिलने का प्रावधान है.

ऑटो डेबिट की है सुविधा
रजिस्ट्रेशन के समय आपने जो राशि को मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर चुना होगा, वह सीधे आपके अकाउंट से काट लिया जाएगा. राशि 42 रुपए से लेकर 1454 रुपए तक अलग-अलग हो सकती है. पहली किस्त रजिस्ट्रेशन के समय कस्टमर के सेविंग अकाउंट से काट ली जाती है. ऑटो डेबिट सुविधा को आप अप्रैल महीने में चेंज कर सकते हैं.

न्यूनतम पेंशन की होती है गारंटी
अटल पेंशन योजना न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है. यानी कि सरकार योगदान की अवधि में मिले रिटर्न के मुकाबले वास्तविक रिटर्न में किसी भी कमी को कवर करती है. दूसरी ओर, सब्सक्राइबर को हाई रिटर्न का पेमेंट किया जाता है.

बकाया योगदान के भी पेमेंट करने का ऑप्शन
अगर किसी ग्राहक के पास नियत तारीख पर सेविंग अकाउंट में पर्याप्त राशि नहीं है, तो यह योजना बकाया ब्याज के साथ देर हो चुके किस्त का पेमेंट करने का ऑप्शन देती है. यह हर 100 रुपये पर 1 रुपये एक्स्ट्रा देना होता है.

60 साल से पहले मृत्यु होने पर प्रावधान
अगर 60 साल से पहले ही योजना से जुड़े व्‍यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी/पति इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकते हैं और 60 साल के बाद हर महीने पेंशन पा सकते हैं. एक ऑप्शन यह है कि उस व्‍यक्ति की पत्नी अपने पति की मौत के बाद एकमुश्त रकम का दावा कर सकती है. अगर पत्नी की भी मौत हो जाती है तो एक एकमुश्त रकम उनके नॉमिनी को दे दी जाती है.

Published - March 4, 2021, 07:58 IST