एयरपोर्ट के पास सरकार दे रही सस्‍ता फ्लैट

YEIDA ने जेवर एयरपोर्ट के पास लॉन्‍च की नई हाउसिंग स्‍कीम

एयरपोर्ट के पास सरकार दे रही सस्‍ता फ्लैट

YEIDA new housing project launch

YEIDA new housing project launch

क्‍या आप भी किराये के घर में रहते-रहते ऊब गए हैं? क्‍या आप भी अपना घर खरीदना चाहते हैं? तो अब आपका ये सपना जल्‍द पूरा हो सकता है. यमुना एक्‍सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने एक नई हाउसिंग स्‍कीम लॉन्‍च की है. इस स्‍कीम में रेडी-टू-मूवइन टू बीएचके फ्लैट बेचे जा रहे हैं. यीडा इस स्‍कीम को गुरुवार को लॉन्‍च करने वाली है. इस स्‍कीम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर घर खरीदने वालों को फ्लैट दिए जाएंगे. यीडा ने 2बीएचके फ्लैट की शुरुआती कीमत 42.34 लाख रुपए तय की है.

3 बीएचके साइज में 2बीएचके फ्लैट

यीडा की ओर से बेचे जाने वाले इन 2 बीएचके फ्लैट का साइज 99.86 वर्ग मीटर (1074 वर्ग फीट) है. ये फ्लैट सेक्‍टर 22-डी में बनाए गए हैं. यीडा ने करीब 462 फ्लैट तैयार किए हैं. अगर घर खरीदार एक से छठी मंजिल तक फ्लैट खरीदते हैं तो उन्‍हें थोड़े ज्‍यादा पैसे चुकाने होंगे. इस बारे में प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि पहली और दूसरी मंजिल के लिए खरीदारों को करीब 100 रुपए प्रति वर्गफुट के हिसाब से ज्‍यादा पैसा देना होगा.

किस्‍तों में कर सकते हैं भुगतान
प्राधिकरण ने खरीदारों की सहूलियत के लिए फ्लैट की कीमत का भुगतान एकमुश्‍त की जगह किस्‍तों में करने की सुविधा दी है. यीडा की ओर से तैयार किया गया ये टू बीएचके फ्लैट 16 मंजिल का है. पहली और दूसरी मंजिल में फ्लैट लेने वालों को जहां 100 रुपए प्रति वर्गफीट के हिसाब से कीमत चुकानी होगी. वहीं तीसरी और चौथी मंजिल के लिए 75 रुपए प्रति वर्गफीट और पांचवी एवं छठी मंजिल के लिए 50 रुपए प्रति वर्गफीट अतिरिक्‍त राशि चुकानी होगी. फ्लैट में खरीदारों को पार्किंग और लिफ्ट की भी सुविधा मिलेगी.

बढ़ रही है प्रॉपर्टी की कीमत

जेवर एयरपोर्ट का ट्रायल रन इस साल के आखिर तक शुरू होने की उम्‍मीद है. जिसके चलते यहां प्रॉपर्टी की मांग और कीमत दोनों तेजी से बढ़ रही है. रियल एस्टेट शोधकर्ता एनारॉक की ओर से पहले जारी किए गए एक रिपोर्ट से पता चला है कि साल 2019 में यमुना एक्सप्रेसवे पर भूखंडों की औसत कीमत 1,600 रुपए प्रति वर्ग फुट थी. मगर जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है. अब ये बढ़कर 2,200 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार जेवर हवाई अड्डे के पास जमीन की वर्तमान में भारत में सबसे अधिक मांग है और तीन वर्षों में यहां दरों में करीब 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो देश में सबसे अधिक है.

Published - July 27, 2023, 12:56 IST