Realty Deal: वैसे तो गुजरे कुछ वर्षों से देश का रियल एस्टेट मार्केट सुस्त पड़ा हुआ है. गुजरे एक साल के दौरान कोविड-19 महामारी और आर्थिक सुस्ती के चलते घरों की कीमतें नीचे आई हैं. लेकिन, चंद दिन पहले हुई एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी डील ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. यह डील गुजरे कुछ वर्षों की सबसे महंगी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी डील के तौर पर मानी जा रही है. दरअसल, स्टॉक मार्केट के दिग्गज राधाकृष्ण दमानी ने मुंबई में 1,001 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदकर सबको चौंका दिया है.
राधाकृष्ण दमानी ने यह बंगला दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स इलाके में खरीदा है और इस डील में उनके भाई गोपीकृष्ण दमानी भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, यह बंगला 61,916 वर्गफुट में फैला हुआ है. इस लिहाज से देखें तो दमानी ने इस बंगले के लिए 1,61,670 रुपये प्रति वर्गफुट का दाम दिया है. इस बंगले की रजिस्ट्री 31 मार्च को हुई है. सरकारी रेट के हिसाब से इस प्रॉपर्टी की कीमत 723.98 करोड़ रुपये बैठती है. माना जा रहा है कि दमानी ने इसके लिए 30 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी चुकाई है. उनके पास मुंबई की अल्टामाउंट रोड पर एक और प्रॉपर्टी है.
कौन हैं राधाकृष्ण दमानी?
राधाकृष्ण दमानी डीमार्ट के फाउंडर हैं. अनुमान के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 20.5 अरब डॉलर है और उनकी गिनती देश के चौथे सबसे रईस शख्स के तौर पर होती है.
दमानी भारत के सबसे बड़े स्टॉक ट्रेडर्स में से हैं. साल 2000 में उन्होंने एवेन्यू सुपरमार्ट्स को लॉन्च किया था जो कि डीमार्ट स्टोर्स की चेन चलाती है. इसके बाद से डीमार्ट देश की बड़ी रिटेल कंपनियों में शुमार हो गई और इसकी टक्कर मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल से है. दिसंबर तिमाही में डीमार्ट का नेट प्रॉफिट 16 फीसदी बढ़कर 447 करोड़ रुपये हो गया था. इसका रेवेन्यू भी 10 फीसदी बढ़कर 7,542 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
दमानी को भारत का रिटेल किंग भी कहा जाता है.
राधाकृष्ण दमानी ने बॉल-बियरिंग कारोबार शुरू करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया था. उनके पिता दलाल स्ट्रीट पर स्टॉक ब्रोकिंग करते थे. अपने पिता की मौत के बाद राधाकिशन दमानी को अपना धंधा छोड़कर भाई के साथ पिता के स्टॉक ब्रोकिंग के काम में लगना पड़ा. 32 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला वित्तीय निवेश किया था. धीरे-धीरे वे स्टॉक मार्केट के मशहूर ट्रेडर बन गए. उनके ग्रुप में राकेश झुनझुनवाला भी शामिल थे.