SWAMIH के जरिए 1.16 लाख घर खरीदारों को मिलेगी राहत, फंड के तहत पूरा हुआ पहला प्रोजेक्ट

मुंबई का रिवाली पार्क विंटरग्रीन्स SWAMIH फंड के तहत फंडिंग पाने वाला पहला प्रोजेक्ट था और इसके घर खरीदारों को आज पजेशन भी मिल गया है.

FM Sitharaman announces Rs 30,600 crore govt guarantee for bad bank

वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ मूल्यांकन के आधार पर NPAs के लिए बैंकों को 15 फीसद कैश भुगतान किया जाएगा

वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ मूल्यांकन के आधार पर NPAs के लिए बैंकों को 15 फीसद कैश भुगतान किया जाएगा

अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद करने के मकसद से स्थापित SWAMIH फंड के तहत पहला रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट पूरा हो गया है. स्थापना के तकरीबन डेढ़ साल बाद इस फंड के तहत पहला रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट पूरा हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में इस प्रोजेक्ट के घर खरीदाकों को पजेशन दिया.

इस आयोजन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि स्पेशल विंडो फॉर अफोर्डेबल एंड मिड-इनकम हाउसिंग (SWAMIH) के जरिए 1.16 लाख घर खरीदारों को फायदा होगा और उनके फ्लैट पूरे होंगे.

वित्त मंत्री ने कहा है कि SWAMIH के अंतरगत अब तक 72 प्रोजेक्ट्स को अंतिम मंजूरी दी जा चुकी है जिससे 44,100 घर पूरे किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त 132 प्रोजेक्ट्स को शुरुआती मंजूरी मिली है जिससे 72,500 घरों का कंस्ट्रक्शन पूरा किया जाएगा. यानी कुल मिलाकर फंड के जरिए 1,16,600 घरों का काम पूरा होगा.

प्रोजेक्ट पूरे करने पर कितना खर्च?

अंतिम मंजूरी पाने वाले 72 प्रोजेक्ट्स को SWAMIH के जरिए 6,995 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल हुई है. वहीं शुरुआती मंजूरी पाने वाले 132 प्रोजेक्ट्स के लिए 11,581 करोड़ रुपये की फंडिंग दी जाएगी. कुल मिलाकर इन अटके प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 54,520 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है.

SWAMIH का पहला प्रोजेक्ट पूरा

मुंबई का रिवाली पार्क विंटरग्रीन्स वित्त मंत्रालय के SWAMIH फंड के तहत फंडिंग पाने वाला पहला प्रोजेक्ट था और इसके घर खरीदारों को आज पजेशन भी मिल गया है. इस 7 एकड़ के प्रोजेक्ट में कुल 708 फ्लैट हैं. आज 640 घर खरीदारों को पजेशन दिया गया है.

वित्त मंत्री ने कहा है कि अटके प्रोजेक्ट्स को पूरा करने से ना सिर्फ कैपिटल अनलॉकिंग होगी बल्कि कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और सीमेंट और स्टील सेगमेंट को भी फायदा होगा.

कहां से आ रही है फंडिंग?

इस फंड को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी SBICAP वेंचर्स मैनेज कर रही है.

SWAMIH के तहत अटके प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार 10,000 करोड़ रुपये देगी तो वहीं बाकी रकम संस्थागत निवेशकों की ओर से आएंगे जिनमें LIC और SBI शामिल हैं.

दिसंबर 2019 में इस फंड ने 14 निवेशकों से तकरीबन 10,037 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की थी.

Published - May 13, 2021, 08:30 IST