'खोली' की बजाए बड़े फ्लैट में रहेंगे धारावी के लाेग, अदानी ने की घोषणा

मुंबई में स्थिति फेमस स्लम बस्ती धारावी की तस्वीर (Dharavi Redevelopment Project) बदलने वाली है और इसकी जिम्मेदारी गौतम अदानी को मिली है.

'खोली' की बजाए बड़े फ्लैट में रहेंगे धारावी के लाेग, अदानी ने की घोषणा

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मुंबई की धारावी के रिडेवलमेंट का काम दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल गौतम अदानी (Gautam Adani) को कंपनी को मिला है. अब अदानी समूह ने धारावी के पात्र निवासियों को 350 वर्ग फुट के नए फ्लैट देने का फैसला किया है. गौतम अदानी महाराष्ट्र सरकार के साथ मिल कर इस झुग्गी बस्ती रिडेवलपमेंट कर रहा है. अदानी समूह ने दावा किया है कि इस फ्लैट का साइज राज्य सरकार द्वारा अब तक दिए गए फ्लैट्स से 17 प्रतिशत अधिक है. अदानी समूह ने इसकी जानकारी दी है. अदानी समूह ने बयान जारी कर बताया कि इस फ्लैट में किचन और टॉयलेट भी होंगे.

गौरतलब है कि मुंबई में स्थिति फेमस स्लम बस्ती धारावी की तस्वीर (Dharavi Redevelopment Project) बदलने वाली है और इसकी जिम्मेदारी गौतम अदानी को मिली है. गौतम अदानी ने यहां रह रहे लोगों को कई बड़ी सुविधाएं देने की बात कही है. महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर अडानी ग्रुप धारावी का रिडेवलपमेंट कर रहे हैं.

गौतम अदानी देंगे सबसे बड़ा फ्लैट

गौरतलब है कि इससे पहले झुग्गी बस्तियों के निवासियों को 269 वर्ग फुट के मकान दिए जाते थे. राज्य सरकार ने साल 2018 से उन्हें 315-322 वर्ग फुट के मकान देने शुरू किए थे. यानी कुल मिलाकर अगर अदानी समूह 350 वर्ग फुट के नए फ्लैट देती है तो इस तरह से मिलने वाला यह सबसे बड़ा फ्लैट है, ताकि लोगों को ज्यादा सुविधा मिल सके. दरअसल, यहां लाखों लोग रहते हैं और इस झुग्गी का रिडेवलमेंट करना बड़ा प्रोजेक्ट है.

61.9 करोड़ डॉलर की बोली

अडानी समूह को नवंबर 2022 धारावी को डेवलप करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. जिसके लिए उन्होंने 61.9 करोड़ डॉलर की बोली लगाई थी. धारावी के इस कायकल्प को दुनिया की सबसे बड़ी विकास योजना माना जाएगा.एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती धारावी के 625 एकड़ में फैले एरिया को डेवलप करना है. पूरे धारावी का साइज न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क के बराबर हो सकता है. इस बस्ती में हजारों की संख्या में छोटे-छोटे घर बने हुए हैं, जिनमें लाखों लोग रहते हैं. राज्य सरकार के इस रिडेवलप प्रोजेक्ट के बाद बस्ती में रह रहे सभी लोगों को नई जगह शिफ्ट कराया जाएगा.

Published - January 16, 2024, 01:29 IST