जेवर एयरपोर्ट के करीब प्लॉट लेने का मौका, यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने की स्कीम लॉन्च

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी (Yamuna Expressway Authority) के मुताबिक आप 30 मार्च तक आवेदन दे सकते हैं. ये सेक्टर 17, 18, 20, 22D में मिलेंगे.

Yamuna Expressway, YEIDA, Yamuna Expressway Authority, Property, Plot Allotment

गौतमबुद्ध नगर के करीब घर चाहते हैं तो ये बेहतरीन मौका है. यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी (Yamuna Expressway Authority) ने रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम लॉन्च किया है. अथॉरिटी ने छोटे प्लॉट्स के लिए ये स्कीम लॉन्च की है. 300 स्क्वेयर मीटर के कुल 440 रेजिडेंशियल प्लॉट के लिए स्कीम लाई गई है.

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी (Yamuna Expressway Authority) के मुताबिक आप 30 मार्च तक आवेदन दे सकते हैं. सभी डॉक्यूमेंट की जांच के बाद इसके लिए 5 मई को ड्रॉ के जरिए अलॉटमेंट किया जाएगा.

200 स्क्वेयर मीटर से कम तक के प्लॉट 16,870 रुपये प्रति स्क्वेयर मीटर के दाम पर मिलेंगे जबकि इससे बड़े वालों के लिए 16,550 रुपये प्रति स्क्वेयर मीटर के दाम पर मिलेंगे.

ये प्लॉट यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के करीब सेक्टर 17, 18, 20 और 22D में मिलेंगे. बता दें कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी इसके करीब ही बनने की योजना है. आपके बता दें कि जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट करने के लिए दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम से हाई-स्पीड मेट्रो भी बनाने की तैयारी है.

अथॉरिटी ने इससे पहले 367 इंडस्ट्रियल प्लॉट लॉन्च किए थे जिसके लिए 20 मार्च तक आवेदन दिया जा सकता है. इसके लिए 15 अप्रैल को लॉट से ड्रॉ निकाला जाएगा. इंडस्ट्रियल प्लॉट के लिए सेक्टर 33 में खिलौना उत्पादकों, हैंडलूम, हैंडिक्राफ्ट और फर्नीचर कंपनियों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. जबकि अथॉरिटी ने सेक्टर 32 में स्टार्टअप्स के लिए मौके हैं.

Published - March 11, 2021, 05:47 IST