जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida Airport) के लिए उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने जमीन अधिग्रहण के लिए मंजूरी दे दी है. एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए जेवर में 1,365 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रण को मंजूरी दे दी है. सरकार ने एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी है.
बयान के मुताबिक मंत्रिमंडल ने जमीन अधिग्रहण और ग्रीनफील्ड परियोजना के विस्तार से प्रभावित होने वाले लोगों के पुनर्वास लिए के लिए 2,890 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी. लखनऊ में कल शाम हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसपर फैसला लिया गया है.
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस पी गोयल ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘राज्य मंत्रिमंडल ने आज जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Noida Airport) के आगामी विस्तार के लिए 1,365 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दी.”
Wow!! The State Cabinet has today approved the proposal to acquire another 1365 Hectares of land for the future expansion of Noida International Airport at Jewar!! pic.twitter.com/kHnf1yhgml
— SP Goyal (@spgoyal) March 16, 2021
नोएडा अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को चार चरणों में डेवलप किया जा रहा है. इस एयरपोर्ट से कमर्शियल ऑपरेशन दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट में जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida Airport) में एयरस्ट्रिप दो से बढ़ाकर 6 करने के लिए 2000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. सरकार इसके करीब ही यमुना एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने की तैयारी में भी है.
बजट के बाद PTI से चर्चा में CREDAI NCR के प्रेसिडेंट पंकज बजाज ने कहा था कि इतने बड़े आवंटन से जेवर एयरपोर्ट (Noida Airport) से स्थानीय इकोनॉमी पर बड़ा असर होगा. कई मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां पहले ही यमुना एक्सप्रेसवे के करीब के इलाकों पर गौर कर रही हैं. वेयरहाउसिंग कंपनियां भी ऐसा कर सकती हैं. उनका कहना है कि अगले चार साल में रेजिडेंशियल डेवलपमेंट की ओर रुझान भी बढ़ेगा.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनने से निवेशकों और खरीदारों में रुझान बढ़ेगा. हरविंदर सिंह सिक्का, सिक्का ग्रुप के MD का कहना है कि एक्सप्रेसवे के इलाके में एयरपोर्ट बनना शुरू होने से भी बूस्ट मिला है. उनके मुताबिक इन इलाकों में कुछ महीनों में अच्छी तेजी आएगी और निवेशकों और घर खरीदारों दोनों के लिए फायदेमंद होगा.
यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने जेवर एयरपोर्ट (Noida Airport) के करीब के ही सेक्टर्स के लिए रेजिडेंशियल प्लॉट के लिए आवेदन मंगाए हैं. अथॉरिटी 440 रेजिडेंशियल प्लॉट के लिए स्कीम लाई है. यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी (Yamuna Expressway Authority) के मुताबिक इसके लिए 30 मार्च तक आवेदन दे सकते हैं. सभी डॉक्यूमेंट की जांच के बाद इसके लिए 5 मई को ड्रॉ के जरिए अलॉटमेंट किया जाएगा.
अथॉरिटी ने इससे पहले 367 इंडस्ट्रियल प्लॉट लॉन्च किए थे जिसके लिए 20 मार्च तक आवेदन दिया जा सकता है. इसके लिए 15 अप्रैल को लॉट से ड्रॉ निकाला जाएगा. इंडस्ट्रियल प्लॉट के लिए सेक्टर 33 में खिलौना उत्पादकों, हैंडलूम, हैंडिक्राफ्ट और फर्नीचर कंपनियों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. जबकि अथॉरिटी ने सेक्टर 32 में स्टार्टअप्स के लिए मौके हैं.
(PTI इनपुट के साथ)