लग्जरी आवासीय संपत्तियों की कीमत बढ़ने के मामले में दुनियाभर में मुंबई चौथे स्थान पर रहा. रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक कि रिपोर्ट में दुनियाभर के 46 शहरों को शामिल किया गया था, जिसमें मुंबई ने चौथी सबसे अधिक सालाना वृद्धि दर्ज की. नाइट फ्रैंक इंडिया के प्रमुख वैश्विक शहर सूचकांक में मुंबई 6.5 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल की समान तिमाही में यह 22वें स्थान पर था. सूचकांक में नई दिल्ली और बेंगलुरु ने भी वृद्धि की है.
नाइट फ्रैंक ने कहा कि मुंबई, बेंगलुरु और नई दिल्ली ने 2023 की तीसरी तिमाही में प्रमुख आवासीय संपत्तियों की कीमतों में चौथी सबसे अधिक सालाना वृद्धि दर्ज की है. मुंबई के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की कीमतों में 4.1 फीसद की वृद्धि दर्ज की. इसी के साथ यह सूचकांक में 10वें स्थान पर पहुंच गया. पिछले साल समान तिमाही में यह 36वें स्थान पर था. बेंगलुरु की कीमतों में 2.2 फीसद की वृद्धि की गई है जिससे यह साल की तीसरी तिमाही के लिए नाइट फ्रैंक के सूचकांक में 17वें स्थान पर रहा. यह पिछले साल समान तिमाही में 27वें स्थान पर था.
जुलाई में आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मुंबई में लग्जरी घरों की बिक्री बढ़ी है. इसमें 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. जुलाई तक छह महीने में 11,400 करोड़ रुपए की प्रॉपटी बिकी थी. बढ़ती कीमतों के बाद भी मुंबई में खूब प्रॉपर्टी बिक रही हैं. इस साल जुलाई तक 11,400 करोड़ रुपए की प्रॉपटी बिकी थी. वहीं प्रॉपर्टीज की रजिस्ट्री के मामले में मुंबई में 11 साल का रिकार्ड टूट गया है. अक्टूबर में यहां 10,601 प्रॉपर्टीज का रजिस्ट्रेशन हुआ है. यह पिछले 11 साल में सबसे ज्यादा है। वहां के ट्रेंड देखें तो एक करोड़ या उससे ज्यादा कीमत वाले मकान ज्यादा बिक रहे हैं. इन प्रॉपर्टीज की रजिस्ट्री से सरकार की झोली में 835.32 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का योगदान हुआ है