देश के टॉप 7 शहरों के प्रमुख बाजारों में औसत आवासीय कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एनारॉक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2020 और अक्टूबर 2023 की अवधि के दौरान देश के टॉप 7 शहरों के प्रमुख इलाकों में मकानों की औसत कीमत में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक हैदराबाद के कुछ इलाके में इस अवधि के बीच औसत आवासीय कीमत में सबसे ज्यादा 33 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और उसके बाद कोंडापुर में कीमत में 31 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.
यहां बढ़ी सबसे ज्यादा कीमत
अक्टूबर 2023 में हैदराबाद के गची बावली इलाके में मकानों की औसत कीमत 6,355 रुपए प्रति वर्ग फुट थी, जबकि अक्टूबर 2020 में औसत कीमत 4,790 रुपए प्रति वर्ग फुट थी. वहीं हैदराबाद के ही कोंडापुर इलाके में अक्टूबर 2023 में मकानों की औसत कीमत 6,090 रुपए प्रति वर्ग फुट थी, जबकि अक्टूबर 2020 में औसत कीमत 4,650 रुपए प्रति वर्ग फुट थी.
एनारॉक के मुताबिक बेग्लुरू के व्हाइटफील्ड इलाके में अक्टूबर 2020 से अक्टूबर 2023 के दौरान मकानों की औसत कीमत 29 फीसद बढ़ी है. अक्टूबर 2020 में इस इलाके में मकानों की औसत कीमत 4,900 रुपए प्रति वर्ग फुट थी, जबकि अक्टूबर 2023 में कीमत बढ़कर 6,325 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गई. अक्टूबर 2020-अक्टूबर 2023 की अवधि में MMR और NCR में भी औसतन 13 से 27 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एनसीआर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस अवधि में मकानों की औसत कीमत में 27 फीसद और एमएमआर के लोवर परेल इलाके में मकानों की औसत कीमत में 21 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.