Golf Course: जब से कोरोना ने भारत में दस्तक दी है, तब से प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर लोगों का नजरिया बदल गया है. गुजरात के अहमदामाद में तो कुछ ऐसा ही दिख रहा है.
अहमदाबाद के नजदीक गोल्फ कोर्स (Golf Course) में लोग घर खरीद रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले महेश पटेल उन्हीं में एक हैं
महेश पटेल एक बिजनेसमेन हैं. वो शहर के पॉश एरिया कहे जाने वाले सैटेलाइट एरिया में रहते हैं. कोरोना की वजह से वो भीड़भाड़ से दूर घर लेना चाहते थे.
तभी उनकी नजर साणंद के पास एक गोल्फ क्लब पर पड़ी. गोल्फ क्लब में वो सारी सुविधाएं थी, जो एक नॉर्मल लक्जरी अपार्टमेंट या बंग्ला में होती हैं.
यहां उनको उससे भी ज्यादा मिला. यानी स्विमिंग पूल, क्लब, जिम के अलावा घर से गोल्फ कोर्स का नजारा और फ्री मेम्बरशिप.
अगर गोल्फ क्लब में रेसिडेंशियल स्कीम की बात करें, तो अहमदाबाद के आसपास केंसविले, कल्हार ग्रींस, गुलमहोर ग्रींस, आलोहा हिल्स, अरविंद अपलेंड जैसी पांच से छह स्कीम्स हैं.
यहां आप गोल्फ कोर्स में विला या प्लॉट भी खरीद सकते हैं. कैपिटल रियल्टी के मालिक कमल वटालिया का कहना है कि कोरोना पैंडेमिक की वजह से दूसरा घर खरीदना चाहते हैं.
अहमदाबाद के आसपास 15 से 20 किमी. के एरिया में लोग सेकंड होम या वीकेंड विला खरीद रहे हैं, जिसमें गोल्फ क्लब भी शामिल है.
लोग शहर से कुछ दूर रहना चाहते हैं. इसके अलावा उनको सारी सुविधाएं भी चाहिए जो गोल्फ विला में मिल जाती है. कुछ लोगों ने तो सेकंड होम को फर्स्ट होम भी बना दिया है.
वर्ष 2020-21 में ऐसे वीकेंड विला खरीदने वालो में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
सिटी एस्टेट के ओनर प्रवीण बवाडिया बताते हैं कि लॉकडाउन के कारण होटल, रिसोर्ट सब बंद थे. ऐसे में लोगों को लगा कि एक वीकेंड होम होना चाहिए. जिससे वे शहर से दूर एक पॉल्यूशन फ्री एरिया में नेचर के नजदीक रहकर एंज्वाय कर सकें.
प्रवीण कहते हैं कि वीकेंड विला में फार्म हाउस, गोल्फ कोर्स में प्लॉट खरीदने वालों में इजाफा देखने को मिला. कारण इसमें कॉमन फैसिलिटी भी मिल जाती है.
लोग साणंद, अढाणा, चेखला जैसे सिटी के आउटस्कर्ट्स में 50 लाख से 5 करोड़ रुपये तक के गोल्फ कोर्स विला में इंवेस्ट कर रहे हैं.