महामारी के कारण रियल एस्टेट बाजार में मंदी होने के बावजूद रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टी (Godrej Properties) की पिछले वित्तवर्ष के दौरान बिक्री बुकिंग 14 प्रतिशत बढ़कर अब तक के सर्वोच्च स्तर 6,725 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
एक निवेशक प्रस्तुति में, मुंबई स्थित इस कंपनी ने कहा कि उसने अपने चार प्रमुख बाजारों – दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (MMR), बेंगलुरु और पुणे जैसे हर स्थान पर 1,300 – 1,300 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री बुकिंग हासिल की है.
कंपनी ने कहा, ”गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Ltd) बुकिंग मूल्य के हिसाब से भारत के सबसे बड़े डेवलपर्स में से एक है.
उसने कहा, ”वित्तवर्ष 2020- 21 में कुल बुकिंग मूल्य वर्ष दर वर्ष 14 प्रतिशत बढ़कर 6,725 करोड़ रुपये हो गया.’’
रेजिडेंशियल सेगमेंट का 6,663 करोड़ रुपये का योगदान रहा, जबकि कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में वित्तवर्ष के दौरान कुल बिक्री बुकिंग में 62 करोड़ रुपये का योगदान रहा.
बुकिंग में उछाल के बावजूद पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को घाटा हुआ है. पूरे वित्तवर्ष 2020-21 के दौरान, गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) को 189.43 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि इससे पिछले वित्तवर्ष में उसने 273.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.
वर्ष 2020-21 में हालांकि, कंपनी की कुल आय घटकर 1,333.09 करोड़ रुपये रह गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,914.59 करोड़ रुपये रही थी.