दिल्ली में घर लेने का सपना होगा पूरा, 32500 नए फ्लैट लॉन्च करने जा रही DDA

डीडीए के कॉल सेंटर के नंबर 1800-110-332 पर फोन करके भी लोग इस योजना के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं.

दिल्ली में घर लेने का सपना होगा पूरा, 32500 नए फ्लैट लॉन्च करने जा रही DDA

DDA Housing Scheme 2023: फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस बीच फ्लैट की बिक्री बढ़ाने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण एक खास योजना लाने जा रही है. डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम के तहत 2BHK, 3BHK और 4BHK के नए बने 32,500 फ्लैट बेचे जाएंगे. ये फ्लैट दिल्ली के द्वारका सेक्टर-14, लोकनायक पुरम और नरेला में बेचे जाएंगे. दिल्ली डेवलपमेंट की योजना में अथॉरिटी ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और सुपर एचआईजी के फ्लैट के साथ-साथ पेंट हाउस भी शामिल हैं.

डीडीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डीडीए 32500 फ्लैटों में 24 फ्लैटों का निर्माण कर चुका है. बाकी 8500 फ्लैट्स का निर्माण अगले 6 महीनों में पूरा हो जाएगा. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवासीय योजना होगी या फिर अन्य माध्यम से फ्लैट्स का आंवटन किया जाएगा.

कहां मिलेंगे कितने फ्लैट कितने फ्लैट
द्वारका सेक्टर-19 बी में 700 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट, 900 से अधिक एमआईजी फ्लैट 170 सुपर एचआईजी और 14 पेंट हाउस मिलेंगे.

द्वारका सेक्टर-14 में 1000 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट, 300 से अधिक एलआईजी फ्लैट और 300 से अधिक एमआईजी फ्लैट मिलेंगे.

वहीं लोकनायक पुरम में 200 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट और 600 से अधिक एमआईजी फ्लैट मिलेंगे.

नरेला में 5000 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट, 1900 से अधिक एमआईजी फ्लैट और 1600 से अधिक एचआईजी फ्लैट मिलेंगे

फ्लैटों की ये होगी कीमतें
ईडब्ल्यूएस फ्लैट – 11 से 14 लाख रुपये से शुरुआत
एलआईजी फ्लैट – 14 से 30 लाख रुपये से शुरुआत
एमआईजी फ्लैट – 1 करोड़ रुपये से शुरुआत
एचआईजी फ्लैट – 2.50 करोड़ रुपये से शुरुआत
सुपर एचआईजी फ्लैट – 3 करोड़ रुपये से शुरुआत
पेंट हाउस – 4 करोड़ रुपये से शुरुआत

अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल करें

आप डीडीए की वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी, एचआईजी, सुपर एचआईजी फ्लैटों और पेंट हाउस फ्लैटों की बुकिंग करा सकते हैं.लोगों को फ्लैट देखने के लिए उचित समय भी दिया जाएगा. डीडीए के कॉल सेंटर के नंबर 1800-110-332 पर फोन करके भी लोग इस योजना के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं. बता दें कि साल 2014 के बाद से अब तक डीडीए करीब 57,000 फ्लैट्स हाउसिंग स्कीम में लेकर आई है. इनमें से करीब 15,500 फ्लैट्स को लोगों ने सरेंडर कर दिया है.

Published - November 1, 2023, 05:29 IST