DDA हाउसिंग स्कीम को बंपर रिस्पॉन्स, 1 फ्लैट के लिए मिले 4 से ज्यादा आवेदन

DDA हाउसिंग स्कीम में आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी है. सूत्रों की मानें तो DDA का ड्रॉ 5 मार्च को किया जा सकता है.

DDA Housing Scheme, Delhi Development authority, DDA house, DDA Scheme draw, DDA flats price, Property in Delhi, Delhi Property price

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development authority) की हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) को बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है. महज 10 दिन में स्कीम को लेकर 15000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. DDA हाउसिंग स्कीम में आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी है. सूत्रों की मानें तो DDA का ड्रॉ 5 मार्च को किया जा सकता है. डीडीए ने ड्रॉ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. ड्रॉ को ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा. इसके लिए वेब कास्टिंग को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है.

1354 फ्लैट्स के लिए हो रहा है आवेदन
दिल्ली हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) में 1354 फ्लैट्स के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. 15361 आवेदन मिले हैं. इनमें से 6488 लोगों ने फीस भी जमा कर दी है. सिर्फ MIG और HIG फ्लैट्स के लिए 4147 लोगों ने फीस के साथ आवेदन किया है. वहीं, LIG फ्लैट्स के लिए 872 एप्लीकेशन मिले हैं. इसके अलावा EWS फ्लैट्स के लिए 1469 आवेदन मिले हैं. एक अनुमान के मुताबिक, DDA Housing Scheme के एक फ्लैट के लिए 4 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. स्कीम में HIG में करीब 252 और MIG में 757 फ्लैट्स हैं. LIG कैटेगरी के 54 फ्लैट्स हैं. वहीं, EWS के 291 फ्लैट्स के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

कितनी है कीमत
> HIG फ्लैट्स की कीमत 69.6 लाख रुपए से 2.1 करोड़ रुपए के बीच है. इसका एरिया 88.9-177.2 स्क्वॉयर मीटर है. इसके कुल 254 फ्लैट्स हैं.
> MIG फ्लैट्स की कीमत 40.6 लाख रुपए से 1.4 करोड़ रुपए के बीच है. इसका एरिया 64-132.7 स्क्वॉयर मीटर है. इसके कुल 757 फ्लैट्स हैं.
> LIG फ्लैट्स की कीमत 17.7 लाख रुपए से 35.5 लाख रुपए के बीच है. इसका एरिया 33.3-48.5 स्क्वॉयर मीटर है. इसके कुल 52 फ्लैट्स हैं.
> EWS फ्लैट्स की कीमत 7.5 लाख रुपए से 29.5 लाख रुपए के बीच है. इसका एरिया 26.5-52.5 स्क्वॉयर मीटर है. इसके कुल 291 फ्लैट्स हैं.

कितनी है फीस (रिफंडेबल)
> एचआईजी और एमआईजी फ्लैट्स के लिए 2 लाख रुपए की फीस तय की गई है, जो ड्रॉ में नाम न निकलने पर रिफंडेबल है.
> एलआईजी फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपए फीस रखी गई है. यह भी रिफंडेबल है.
> ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के लिए फीस 25 हजार रुपए तय की गई है.

किन लोकेशंस पर हैं फ्लैट्स
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) में 5 लोकेशन को शामिल किया गया है, जहां फ्लैट्स की बिक्री की जा रही है.
1. जसौला
2. द्वारका
3. रोहिणी
4. वसंत कुंज
5. मंगलापुरी

Published - February 8, 2021, 10:28 IST