DDA ई-नीलामी से बेच रहा 2,093 फ्लैट, बोली लगाने का आखिरी मौका

यह नीलामी दिवाली विशेष आवास योजना 2023 का एक हिस्सा है. डीडीए के अनुसार इस योजना के तहत 3,055 आवेदकों से बयाना राशि जमा (EMD) प्राप्त हुई है

DDA ई-नीलामी से बेच रहा 2,093 फ्लैट, बोली लगाने का आखिरी मौका

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 2,093 फ्लैटों को बेचने के लिए दो दिवसीय लाइव ई-नीलामी आयोजित की है. इसकी शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हुई. यह नीलामी दिवाली विशेष आवास योजना 2023 का एक हिस्सा है. आवेदक बोली लगाकर फ्लैट ले सकते हैं. अगर अभी तक आपने आवेदन नहीं किया है तो आपके आप शनिवार (6 जनवरी) आखिरी मौका है. नीलामी सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

डीडीए के अनुसार इस योजना के तहत 3,055 आवेदकों से बयाना राशि जमा (EMD) प्राप्त हुई है. ईएमडी वह बुकिंग राशि है जो व्यक्ति पंजीकरण के बाद फ्लैट के लिए आवेदन करते समय जमा करते हैं. ऑफर वाले फ्लैटों में द्वारका सेक्टर 19 बी में सुपर एचआईजी (170), एचआईजी (946), और पेंटहाउस (14), द्वारका सेक्टर 14 में एमआईजी (316), और लोकनायक पुरम (647) में एमआईजी शामिल हैं। कुल मिलाकर, 1,130 लक्जरी फ्लैट उपलब्ध हैं. डीडीए ने नवंबर में यह योजना शुरू की थी, जिसमें द्वारका, लोकनायक पुरम और नरेला में 32,000 नवनिर्मित फ्लैटों की पेशकश की गई थी. जबकि 28,000 एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए पंजीकरण 24 नवंबर को शुरू किया गया, बाकी बचे हुए फ्लैटों का पंजीकरण 30 नवंबर को शुरू हुआ.

डेमो सत्र किए गए थे आयोजित

नीलामी प्रक्रिया सही तरीके से आयोजित हो सके इसके लिए डीडीए ने आवेदकों के साथ पहले कई डेमो सत्र आयोजित किए हैं. इसमें एसबीआई के साथ साझेदारी की गई है. कई आवेदक 2-4 जनवरी को हुए डेमो सत्र में भाग ले चुके हैं, जिसमें उन्हें प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया था. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और बोली लगाने वाले दुनिया में कहीं से भी भाग ले सकते हैं. एक अधिकारी का कहना है कि डीडीए ने सर्वर समस्याओं से बचने के लिए विभिन्न श्रेणियों में फ्लैटों की ई-नीलामी के लिए अलग-अलग समय और दिन निर्धारित किए हैं.

किस दिन किन फ्लैट के लिए लगेगी बोली?

पेंटहाउस और एमआईजी के लिए ई-नीलामी शुक्रवार यानी 5 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई. वहीं सुपर एचआईजी के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक नीलामी का हिस्‍सा बन सकते थे. वहीं एचआईजी के लिए ई-नीलामी 6 जनवरी यानी शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक 430 फ्लैटों के बैच 1 के लिए होगी. जबकि 516 फ्लैटों के बैच 2 के लिए नीलामी दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी.

क्‍या होगी फ्लैटों की कीमत?

फ्लैटों की कीमत अलग-अलग कैटेगरी पर आधारित है. जैसे- पेंटहाउस (5 करोड़ रुपए), सुपर एचआईजी (2.5 करोड़ रुपए), एचआईजी (2.1 करोड़ रुपए), द्वारका में एमआईजी (1.2-1.4 करोड़ रुपए), और लोकनायक पुरम में एमआईजी ( 1.1-1.2 करोड़ रुपए). वहीं एमआईजी के लिए डीडीए की ओर से निर्धारित ईएमडी 10 लाख रुपए, एचआईजी के लिए 15 लाख रुपए, सुपर एचआईजी के लिए 20 लाख रुपए और पेंटहाउस के लिए 25 लाख रुपए है.

Published - January 5, 2024, 06:30 IST