सस्‍ते में घर खरीदने का मौका, DDA बेचेगा 40,000 फ्लैट, ऐसे कर सकेंगे बुक

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने तीन अलग-अलग कैटेगरी में 40,000 फ्लैट्स बेचने की घोषणा की है. इनकी शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपए होगी.

सस्‍ते में घर खरीदने का मौका, DDA बेचेगा 40,000 फ्लैट, ऐसे कर सकेंगे बुक

घर खरीदारों के लिए एक अच्‍छी खबर है, वे सस्‍ते में फ्लैट खरीद सकते हैं. दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 40,000 फ्लैट्स बेचने की घोषणा की है. ये तीन अलग-अलग कैटेगरी जैसे, कम इनकम, मीडियम इनकम और हाई इनकम वालों के लिए होगा. सस्ता घर आवास योजना 2024 के तहत बेचे जाने वाले ये घर रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में तैयार किए जाएंगे. इनकी शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपए होगी.

‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा फ्लैट

प्राधिकरण ने एक बयान जारी कर कहा कि निम्न आय वर्ग यानी लो इनकम वाले लोगों की किफायती आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस योजना के तहत रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में घर बनाए जाएंगे. ये एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में आएंगे. इस योजना के तहत करीब 34000 फ्लैट्स की पेशकश की जाएगी, जिनकी शुरुआती कीमत करीब 11.5 लाख रुपए होगी. फ्लैट्स की ब्रिकी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा.

29 लाख से शुरू होंगे मिड रेंज के फ्लैट

डीडीए सामान्य आवास योजना 2024 के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला सहित विभिन्न स्थानों पर फ्लैट्स बनाए जाएंगे. ये मिड इनकम वालों के लिए होंगे, जिनकी शुरुआती कीमत करीब 29 लाख रुपए होगी. इस योजना के तहत कुल करीब 5400 फ्लैट्स की पेशकश की जाने की उम्मीद है.

ज्‍यादा इनकम वालों के लिए भी होंगे फ्लैट

डीडीए द्वारका आवास योजना 2024 के तहत द्वारका के सेक्टर 14, 16बी और 19बी में एमआईजी और उच्च आय समूह (एचआईजी) के फ्लैट्स बेचे जाएंगे. ये ई-नीलामी प्रक्रिया के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना में लगभग 173 फ्लैटों की पेशकश की गई है, जिनकी कीमत 1.28 करोड़ रुपए से शुरू होती है.

कैसे कराएं बुकिंग

फ्लैट्स की बुकिंग के लिए सबसे पहले डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाएं. यहां ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर स्कीम के लिंक पर क्लिक करें और फिर मांगी गई जरूरी जानकारी भरें. उसके बाद कैटेगरी के हिसाब से ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी के फ्लैट्स का चयन करें. फॉर्म सबमिट होने के बाद नीलामी व लकी ड्रॉ के तहत बायर्स को बुलाया जाएगा.

Published - August 7, 2024, 01:02 IST